चिखलदरा में भी डॉ. देशमुख ने पदाधिकारियों का किया सत्कार

अमरावती/दि.27  -विदर्भ का नंदनवन चिखलदरा नगर परिषद के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी के साम, दाम, दंड, भेद के चक्रव्यूह को भेदकर नगराध्यक्ष पद सहित सदस्य पद पर करीब 12 उम्मीदवार विजयी कर कांग्रेस पार्टी का बहुमत का परचम लहराने वाले नगराध्यक्ष शेख अब्दुल व उनके सहित निर्वाचित हुए सभी नगर सेवकों का पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख ने सत्कार किया.
चिखलदरा नगर परिषद के चुनाव इस वर्ष अनेक कारणों से चर्चा में आए थे. किसी भी प्रलोभन में न आकर चिखलदरा के नागरिकों ने निर्भिकता से किया मतदान विजयश्री लाने में निर्णायक रहा. चिखलदरा के सभी नागरिक इस जीत के सही मायने में शिल्पकार है, ऐसा कहते हुए डॉ. सुनील देशमुख ने चिखलदरा गिरिस्थान का विकास पूरी ताकत के साथ करने के लिए विजयी सदस्यों को शुभकामनाएं दी.

Back to top button