मनपा चुनाव से पहले लाईसेंसी हथियार जमा करने की प्रक्रिया तेज

अब तक 120 लाईसेंसी हथियार कराए गए जमा

* पुलिस ने शहर को घोषित किया ‘नो वेपन जोन’
अमरावती /दि.27 – महानगरपालिका चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने शहर को ‘नो-वेपन जोन’ घोषित करते हुए लाइसेंसी हथियार जमा करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार 21 दिसंबर से 17 जनवरी तक लाइसेंसधारी हथियार साथ रखने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है.
बता दें कि, शहर में कुल 358 लाइसेंसधारक हैं, जिनके पास 372 हथियार पंजीकृत हैं. पुलिस विभाग के अनुसार अब तक 120 हथियार जमा कराए जा चुके हैं, जबकि शेष लाइसेंसधारकों से शीघ्र हथियार जमा कराने की अपील की जा रही है. निर्धारित अवधि में हथियार जमा न कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में छूट का प्रावधान रखा गया है. जिसके तहत बैंक सुरक्षा गार्ड, कैश वैन एस्कॉर्ट करने वाले सुरक्षाकर्मी अथवा ऐसे व्यक्ति जिनका चुनाव प्रक्रिया से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है, वे अपवाद स्वरूप छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे आवेदनों पर गठित पुनर्विलोकन समिति विचार कर आवश्यकता अनुसार निर्णय लेगी.
शहर पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने नागरिकों से अपील की है कि वे चुनाव के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि अमरावती मनपा चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि नामांकन प्रक्रिया जारी है. जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्मा रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था भी और अधिक मजबूत की जा रही है.

Back to top button