विवाह का झांसा देकर दुराचार

अमरावती /दि.27 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रेस्टॉरेंट में एचआर मैनेजर के तौर पर काम करनेवाली 32 वर्षीय महिला को उसी रेस्टॉरेंट में सेफ के तौर पर काम करनेवाले कल्लू रघुवीर सिंह (42, प्लॉट क्र. 174, शारदा हाउसिंग सोसायटी, शारदा नगर, नागपुर) ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसके साथ विवाह करने का झांसा दिया तथा उससे करीब 5 वर्ष तक शारीरिक संबंध भी बनाए. जिसके बाद यह जानकारी सामने आई कि, कल्लू रघुवीर सिंह नामक उक्त व्यक्ति विवाहित रहने के साथ ही उसे बालबच्चे भी है. जिसके चलते पीडित महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ विवाह का झांसा देते हुए अपने साथ दुराचार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.
दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, पीडिता और आरोपी कल्लू रघुवीर सिंह एक ही रेस्टॉरेंट में काम किया करते थे. जिसके चलते दोनों के बीच अच्छी-खासी जान-पहचान थी. साथ ही कल्लू सिंह ने खुद को अविवाहित बताते हुए पीडिता के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखने के साथ ही अपने प्यार का इजहार किया था. इसी दौरान 15 अगस्त 2019 को रेस्टॉरेंट में हाफ-डे रहने के चलते शाम के वक्त रेस्टॉरेंट बंद था. इस बात का फायदा उठाते हुए कल्लू सिंह ने पीडिता को शाम 7 बजे के आसपास रेस्टॉरेंट में बुलाया और अपने पास स्वतंत्र होटल का व्यवसाय रहने और शादी के बाद पीडिता के साथ मिलकर अपनी खुद की होटल चलाने का झांसा देते हुए कल्लू सिंह ने पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाए. यह सिलसिला अगले कई वर्षों तक बदस्तुर चलता रहा. जिसके बाद फरवरी 2025 में पीडिता को दो अलग-अलग अंजान नंबरों से एक महिला ने फोन कॉल करते हुए जमकर गालियां दी. साथ ही बताया कि, पीडिता जिस कल्लू रघुवीर सिंह के साथ अफेयर में है, वह कल्लू सिंह उस महिला का पति है और उसे बालबच्चे भी है. इसके बाद कल्लू सिंह की पत्नी और बेटी ने एक बार पीडिता के फ्लैट पर आकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट भी की थी. इन तमाम बातों का खुलासा होने के बाद पीडिता ने आरोपी कल्लू सिंह के खिलाफ नागपुर के बेलतरोडी पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. जहां पर जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए घटनास्थल अमरावती में रहने के चलते इस मामले को राजापेठ पुलिस स्टेशन के पास जांच एवं आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button