बगीचे में खेल रही बच्चियों के साथ छेडछाड
टोके जाने पर एक बच्ची के पिता के साथ मारपीट

* आरोपी नामजद, गाडगे नगर पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती /दि.27 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शुभनिकेतन कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के बगीचे में खेल रही दो बच्चियों के साथ शरद नामदेव तायडे (50, विलास नगर) नामक व्यक्ति द्वारा छेडछाड करने के साथ ही अश्लील हरकत करने का प्रयास भी किया गया. जिसे लेकर टोके जाने पर आरोपी ने एक बच्ची के पिता के साथ मारपीट भी की और फिर मौके से भाग गया. जिसकी शिकायत मिलते ही गाडगे नगर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक शुभनिकेतन कॉलोनी परिसर में रहनेवाली दो बच्चियां 25 दिसंबर की शाम 6 बजे के आसपास अपने घर से साइकिल चलाने हेतु निकली थी और हनुमान मंदिर के बगीचे में खेलने हेतु पहुंची थी. जिनके पीछे-पीछे सफेद रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की पैंट पहने हुआ एक व्यक्ति भी बगीचे में पहुंचा और दोनों बच्चियों के साथ नजदिकी साधने का प्रयास करने लगा. इस समय शरद तायडे नामक उस व्यक्ति ने दोनों बच्चियों को कई बार छुने का प्रयास करने के साथ ही अपने पैंट की चैन खोलकर उन दोनों बच्चियों को दिखाया और उन्हें देखकर अश्लील इशारे भी किए. जिसके चलते दोनों बच्चियां बुरी तरह से घबराकर घर की ओर भागी और एक बच्ची ने पूरा वाकया अपने पिता को बताया. जिसे सुनकर उस बच्ची के पिता ने घर के पास ही खडे शरद तायडे से उसका नाम-पता पूछा और इस पूरी घटना को लेकर भी पूछताछ की, तो शरद तायडे ने बच्ची के पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और वहां से भाग गया. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 75, 78 व 79 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 8 व 12 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.





