अबकी बार बसपा के पास सभी नए दावेदार

पिछली बार के पांच में से दो पार्षद हुए इधर से उधर

* दो पूर्व महिला पार्षदों का चुनाव लडने से इंकार
* पांचवें पार्षद ऋषि खत्री की भूमिका स्पष्ट नहीं
* पार्टी ने कई सीटों पर चुनाव लडने इच्छुकों के लिए साक्षात्कार
* 15 से 16 प्रभागों में खडे किए जाएंगे प्रत्याशी, 100 से अधिक इच्छुकों ने दिए इंटरव्यू
* प्रभाग क्र. 22 में इच्छुकों की सर्वाधिक भीड, सभी प्रभागों के संभावित प्रत्याशियों के नाम आए सामने
* सोमवार तक पार्टी घोषित करेगी अधिकृत प्रत्याशियों की सूची
* बी-फॉर्म पर प्रदेशाध्यक्ष एड. सुनील डोंगरे के रहेंगे साक्षात्कार
* पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे दी जानकारी
अमरावती /दि.27– आगामी महानगरपालिका चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) इस बार पूरी तरह नए चेहरों के साथ मैदान में उतरती दिखाई दे रही है. क्योंकि पिछली बार निर्वाचित हुए पांच पार्षदों में से दो पार्षद चेतन पवार व इशरत बानो मन्नान खां अब पार्टी बदलकर अन्य दलों में चले गए हैं, जबकि दो पूर्व महिला पार्षदों सुगरता भोजा रायलीवाले व माला देवकर ने इस बार चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है. वहीं पिछली बार बसपा के टिकट पर पार्षद निर्वाचित पूर्व पार्षद ऋषि खत्री की भूमिका को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. जिसके चलते यह स्पष्ट है कि, इस बार अमरावती मनपा के चुनाव में बसपा की ओर से लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशी के रुप में नए चेहरे दिखाए जाएंगे.
पार्टी सूत्रों के अनुसार बसपा 15 से 16 प्रभागों में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. इसके लिए 100 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों ने पार्टी के समक्ष साक्षात्कार दिए हैं. साक्षात्कार के दौरान प्रभाग क्रमांक 22 नई बस्ती बडनेरा में सबसे अधिक इच्छुकों की भीड़ देखने को मिली. लगभग सभी प्रभागों से संभावित प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं और पार्टी स्तर पर मंथन जारी है. पार्टी नेतृत्व ने संकेत दिए हैं कि अधिकृत प्रत्याशियों की सूची सोमवार तक घोषित कर दी जाएगी. प्रत्याशियों को दिए जाने वाले बी-फॉर्म पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एड. सुनील डोंगरे के हस्ताक्षर रहेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए बसपा के शहर जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे ने बताया कि पार्टी संगठन को मजबूत करने और जमीनी कार्यकर्ताओं को अवसर देने की दिशा में यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है.

* किस प्रभाग से कौन-कौन दावेदार?
प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव – करुणा शेंडे, सुलभा महेंद्र अडकणे, मनोज इंगले.
प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी – विनय पहाडन व मनीष इंगले.
प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग – अजहर अली नूर अली, संगीता बबनराव भांबूरकर, चांद बी शेख बशीर, चंदुमनी डोंगरे.
प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम – जागृति राजेश वानखडे, पद्मा कैलासराव जंगम, शालिनी चरणदास नरखडे, आशिया फिरोज शहा, रावसाहेब पुंडलिक गोंडाणे, राजन रामलाल पछेल.
प्रभाग क्र. 9 एसआरपीएफ-वडाली – दीपक दशरथ पाटिल, सूरज दिगंबर गवई, नीला भालेकर व सविता सुंदरलाल उईके.
प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर – अजय श्रावण गोंडाणे, सुजाता अनंत लांजेवार, विजया कीर्ति, मनीष बागडे, नेत्रा राहुल बेले, माला देवराव चव्हाण, नंदा पंकज पवार, गौरव एकनाथ खोंड.
प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा – अश्विनी प्रफुल्ल लोखंडे, निर्मला सुदाम बोरकर, शीतल मंगेश गोंडाणे, संगीता प्रदीप महाजन, इस्माईल कासम लालूवाले, सलीम हसन मीरावाले, शाहिदाबानो अब्दुल हफिज, रामभाऊ पाटिल, सचिन किसन वैद्य, किरण महादेव सहारे, विद्या शिवदत्त माटे.
प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा – देवेंद्र कांबले, राजेश चौधरी, अलका ज्ञानेश्वर सरदार.
प्रभाग क्र. 22 – नई बस्ती बडनेरा – माया महादेव मेश्राम, अश्विनी चरणदास कंठाने, संध्या राजेश रामटेके, सविता भीमराव जोशी, प्रज्ञा विजय खोब्रागडे, देविका शिवचरण मेश्राम, अब्दुल मजीद शेख महमूद, मो. जाफर शेख इस्माईल, मो. अजहर अ. लतीफ, गुलाम रसूल अ. रज्जाक कुरैशी, सुजल सुरेश इंगले, मुमताज लईक अहमद, मौसमी वैभव नंदागवली, हीरालाल दशरथ पांडे, अजय नामदेव भालेराव, संघरक्षक प्रकाश बडगे, सतीश रामदास सहारे, लईक अहमद सिराजुद्दीन, सुरेश लक्ष्मण बनसोड.

 

Back to top button