सहकारी बैंक फ्यूचर रेडी बनें

सीएम फडणवीस का आवाहन

* महात्मा फुले अर्बन बैंक की प्रशासकीय इमारत का भव्य लोकार्पण
अमरावती/दि.27 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सहकारिता बैंक लोगों को अपनी लगती है. यह अपने ही लोगों द्बारा संचालित होने से ऐसी बैंकों में वे बेझिझक अपने काम लेकर आते हैं. सहकारिता बैंकों ने अनेक उद्यमियो को गढने में सहायता की है. फिर भी आनेवाली अर्थव्यवस्था की चुनौतियों हेतु फ्यूचर रेडी होने का आवाहन सीएम ने किया. वे आज पूर्वान्ह रहाटगांव के सिल्वर स्टार सभागार में महात्मा फुले अर्बन बैंक के प्रशासकीय भवन लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे.
मंच पर बैंक अध्यक्ष दिलीपराव लोखंडे, सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, बलवंत वानखडे, विधायक सर्वश्री रवि राणा, परिणय फुके, राजेश वानखडे, प्रताप अडसड, केवलराम काले, डॉ. संजय कुटे, सुलभा संजय खोडके, उमेश उर्फ चंदू यावलकर, बैंक के उपाध्यक्ष प्रमोदराव कोरडे, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र आंडे और सभी संचालक विराजमान थे.
मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर महात्मा फुले बैंक की इमारत का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि बैंक 25 वर्ष की हो गई है. अर्थात अब तारूण्य में आई है तो अधिक तेजी से प्रभावी कार्य बैंक को करने का लक्ष्य रखना चाहिए. सीएम ने बैंक के 1.77 प्रतिशत एनपीए को अच्छा बताया और कहा कि विनायकरावजी कोरडे द्बारा उच्च आदर्शों को लेकर बैंक की स्थापना की थी. बैंक के कामकाज से लगता है कि आदर्शों का अनुसरण करते हुए बढिया कामकाज हो रहा है. सीएम ने कहा कि तकनीक अपनाकर वित्तीय संस्थाओं को आगे बढना चाहिए, जहां वित्तीय संस्थाएं अधिक होती है और प्रगति करती है, उस क्षेत्र की भी अच्छी तरक्की होती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी सहकारी बैंको के कारण किसानों को साहूकारी पाश से बचाया जा सकता है. आर्थिक अभिसरन सही होने पर ही क्षेत्र, संस्था, बिजनेस प्रगति करता हैं.
760 करोड का कारोबार
अध्यक्षीय संबोधन में दिलीपराव लोखंडे ने बताया कि 52 हजार से अधिक खातेधारकों को सेवाएं देने के साथ पिछले वित्त वर्ष में 760 करोड का बिजनेस महात्मा फुले बैंक ने किया. एनपीए नियंत्रित रखते हुए बैंक ने 8 शाखाएं और एक मुख्य प्रशासकीय कार्यालय अपनी स्वयं की जमीन पर बना लिया है. उनके और समस्त संचालक मंडल के हस्ते इस समय मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. उसी प्रकार सीएम के हस्ते स्मृतिगंध स्मारिका का विमोचन भी किया गया.
संचालन क्षिप्रा मानकर ने किया. आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष प्रमोद कोरडे ने किया. समारोह में संचालक सर्वश्री रमेश मडघे, वामनराव वासनकर, संजय कुरलकर, मनोज भेले, बालासाहब अलोने, डॉ. सुधाकर डेहणकर, प्रा. हेमंत बेलोकार, सुदेश भेले, दीपक लोखंडे, श्रीकांत अपाले, यशवंत गोंडेकर, राजश्री जढाले, नीलिमा अडोकार, विठ्ठल बकाले, एड. आशीष लांडे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय शिनकर, एड. मनोज अंबाडकर, अरूण चामलवार, वसंत धोबे, बीजेपी नेता जयंत डेहणकर, निवेदिता चौधरी, नितीन गुडधे पाटिल, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रशांत शेगोकार, सुनिता भेले, संगीता शिंदे, कमलकिशोर मालानी, किरण पातुरकर, प्रीति जुनघरे सहित शहर व जिले के कई गणमान्य, विविध क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित थे.

Back to top button