शहर के इंन्फ्लूएन्सर दे रहे हैं युवाओं को प्रेरणा

भाविन गगलानी पॉडकॉस्ट के माध्यम से ले रहे मुलाकात

अमरावती/दि.27 – बदलते दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ गया है. विशेषकर युवा पीढ़ी 24 घंटे सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखाई देती है. ऐसे में इसी माध्यम का उपयोग कर युवाओं को शहर के प्रभावशाली व्यक्तिमत्व से बात करते हुए उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास युवा उद्यमी भाविन गगलानी कर रहे हैं.
क्लासिक टॉक्स के माध्यम से यू ट्यूब इंस्टाग्राम पर पॉडकॉस्ट चला रहे हैं. शहर के प्रतिष्ठित गगलानी परिवार के सदस्य तथा श्री हरिकृपा साड़ी सेंटर के संचालक धर्मेश गगलानी के पुत्र भाविन स्वयं एमसीए की डिग्री प्राप्त है. साथ ही वे विप्रो कंपनी में जॉब भी कर रहे थे. लेकिन पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने परिवार के व्यवसाय को ही आगे बढ़ाने का फैसला करते हुए शहर में अपना काम शुरु किया.ऐसे में युवाओं को पॉडकॉस्ट के माध्यम से प्रेरित करने की संकल्पना को साकार करने के लिए उन्होंने सांसद डॉ. अनिल बोंडे, उद्यमी रघुवीर के संचालक दिलीप पोपट, तुषार भारतीय, सुरेखा लुंगारे जैसे व्यक्तिमत्व का परिचय तथा उनके प्रगति को लेकर आलेख रखा. जिससे युवाओं को प्रेरित होने का अवसर मिला है. यू ट्यूब तथा इंस्टाग्राम पर यह पॉडकॉस्ट अवेलेबल है. जिसका युवा लाभ ले रहे हैं. भविष्य में ऐसे ही शहर के कुछ और प्रतिष्ठित नागरिकों की मुलाकातों को वह प्रस्तुत करेंगे.

Back to top button