देवराव दादा हायस्कूल में रक्तदान शिविर

तिवसा/दि.27 – श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति ने अपने अमृत महोत्सव के तहत एक बड़े रक्तदान सप्ताह का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य कम से कम 750 यूनिट रक्त एकत्र करना था. इस अभियान में भाग लेने के लिए तिवसा तहसील के नागरिकों, अभिभावकों, छात्रों, युवाओं और महिलाओं को आमंत्रित किया गया था.
रक्तदान सप्ताह का उद्घाटन 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे श्री देवराव दादा हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, तिवसा में किया गया. रक्तदान सप्ताह के अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर शुरू किया गया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आभा लाहोटी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र भूतड़ा, अध्यक्ष रक्तदान समिति अमरावती के साथ-साथ रक्तदान समिति के सदस्य कुलकर्णी, ठाकुर, आयुष भूतड़ा, प्राचार्य द्वारा किया गया. केशरबाई लाहोटी कॉलेज और अमृत महोत्सव के कोऑर्डिनेटर डॉ. विजयकुमार भंगड़िया, स्कूल प्रिंसिपल जे. एन. चौधरी, वी. के. पटेल, पंचारिया , पवन हेडा , पी. एस. जोशी, अनासाने , नागरगोजे , मिल्के, प्रशांत डागा, तायडे , इंगले , साखे , जाधव , योगेश हेडा, श्रीमती गौर , श्रीमती सालकर, श्रीमती तलन और सभी सम्मानित टीचर्स और नॉन-टीचिंग स्टाफ मौजूद थे. संस्था के प्रेसिडेंट वसंतकुमार मालपानी ने ब्लड डोनेशन के महत्व पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन जान बचाने वाला काम है और इससे बड़ा कोई सोशल काम नहीं है. इस बड़े ब्लड डोनेशन कैंप में शहरवासियों और पेरेंट्स ने बहुत उत्साह दिखाया. कुल 115 ब्लड डोनर्स ने ब्लड डोनेट किया. महेंद्र भूतड़ा और उनकी टीम ने इस बड़े कैंप को ऑर्गनाइज़ किया. पीडीएमसी टीम ने एक्टिवली हिस्सा लिया. सभी ब्लड डोनर्स और नागरिकों को पीडीएमसी की तरफ से सर्टिफिकेट और ऑर्गनाइज़ेशन की तरफ से बुके देकर सम्मानित किया गया. ऑर्गनाइज़ेशन के प्रेसिडेंट वसंतकुमार मालपानी, सेक्रेटरी डॉ. गोविंद लाहोटी और जॉइंट सेक्रेटरी मोहनजी कलंत्री ने इस कैंप को सफलतापूर्वक ऑर्गनाइज़ करने के लिए सभी स्टाफ़ का शुक्रिया अदा किया है.





