शिक्षक बैंक कर्मचारी ने की आत्महत्या

रहाटगांव में पेड़ से लटका मिला शव

* मानसिक तनाव के चलते खुदकुशी की चर्चा
* नांदगांव पेठ क्षेत्र में सनसनी
अमरावती/दि.27 – नांदगांव पेठ निवासी एवं वर्तमान में रहाटगांव में रह रहे शिक्षक बैंक कर्मचारी शशिकांत विनायकराव महल्ले (46) द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना शुक्रवार 26 दिसंबर को दोपहर सामने आई. इस घटना से नांदगांव पेठ सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक शशिकांत महल्ले अमरावती स्थित शिक्षक बैंक में कार्यरत थे. नौकरी के दौरान बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था. इस संबंध में नांदगांव पेठ पुलिस थाने में धोखाधड़ी के मामले भी दर्ज होने की जानकारी है. इन सभी प्रकरणों के चलते वे पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थे. गुरुवार को वे अचानक घर से बाहर निकल गए थे. इसके बाद परिजनों ने उनकी हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. शुक्रवार दोपहर रहाटगांव स्थित वृंदावन सदनिका परिसर के पीछे, आरोग्य कॉलनी में उनके निवास स्थान के पास ही एक पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ उनका शव मिला. यह दृश्य देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया हैं. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button