भाजपा-सेना युति को लेकर आज रहा ‘सन्नाटा’

आज दिनभर के दौरान कोई चर्चा या बैठक नहीं

* सीएम का दौरा रहने के चलते भाजपाई रहे ‘बिजी’
* आज रात सेना के पूर्व सांसद अडसूल के साथ होगी चर्चा
* कल दोपहर पालकमंत्री बावनकुले की उपस्थिति में दोनों दलों की फुल एंड फाइनल बैठक
* कल दोपहर बाद युति और सीट बंटवारे को लेकर स्थिति होगी साफ, कयासों का दौर तेज
अमरावती /दि.27 – विगत कुछ दिनों से भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच मनपा के आगामी चुनाव के लिए युति करने को लेकर चर्चाओं एवं बैठकों का जबरदस्त दौर चल रहा था, जिसके चलते शहर में राजनीतिक गहमा-गहमी काफी तेज थी. परंतु आज शनिवार को इस मामले में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. क्योंकि आज दिनभर के दौरान दोनों दलों के बीच न तो कोई औपचारिक चर्चा हुई और न ही किसी प्रकार की बैठक आयोजित की गई. जिसके लेकर काफी हद तक हैरत जताई जा रही है.
इस संदर्भ में मनपा चुनाव हेतु भाजपा के निर्वाचन प्रभारी रहनेवाले विधायक संजय कुटे ने दैनिक ‘अमरावती मंडल’ को जानकारी देते हुए बताया कि, आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अमरावती दौरा रहने के चलते भाजपा के प्रमुख नेता और पदाधिकारी पूरे दिन व्यस्त रहे, जिससे युति पर बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी. वहीं आज रात शिंदे सेना के पूर्व सांसद आनंद अडसूल के साथ युति को लेकर चर्चा होने की संभावना है. जिसके बाद कल रविवार 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में भाजपा और शिंदे सेना के बीच फुल एंड फाइनल बैठक आयोजित की जाएगी. जिसके उपरांत भाजपा व शिंदे सेना के बीच मनपा चुनाव के लिए युति और सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. फिलहाल राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर तेज है और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की निगाहें कल की बैठक पर टिकी हुई हैं.

Back to top button