मनपा चुनाव हेतु शिवसेना उबाठा की पहली 20 प्रत्याशियों की सूची घोषित

प्रदीप बाजड, प्रवीण हरमकर, संजय गव्हाले, पंजाब तायवाडेे को उम्मीदवारी

अमरावती /दि.29 – आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे अमरावती मनपा के प्रतिष्ठापूर्ण इलेक्शन के लिए नामांकन के दो दिन शेष रहते अब प्रमुख दल धडाधड अपने प्रत्याशियोंका ऐलान कर रहे है. इसी कडी में शिवसेना उबाठआ ने बाजी मारते हुए सबसे पहले 20 प्रत्याशियों लिस्ट जारी कर दी. जिसमें चार पूर्व नगरसेवक और भूतपूर्व उपमहापौर की पत्नी को मशाल लेकर मैदानमेंउतारा जा रहा है. सबसे दिलचस्प घोषणा जवाहरगेट- बुधवारा प्रभाग 14 में हुई है. पूर्व गट नेता प्रवीण हरमकर और उनकी पत्नी विशाखा हरमकर को उमीदवार बनाया गया है.
शिवसेना उबाठा ने प्रभाग क्र. 3 नवसारी से प्रदीप विष्णुपंत बाजड, प्रभाग क्र 14 जवाहर गेट बुधवारा से प्रविण वसंतराव हरमकर व विशाखा प्रवीण हरमकर, प्रभाग क्र 3 नवसारी से वैशाली आशिष विधाते, प्रभाग क्र 10 बेनोडा भिमटेकडी से शारदा संजय गोंडाने, प्रभाग क्र 11 फ्रेजरपुरा रुख्मिणी नगर से विजय किसनलाल मंडले, प्रभाग क्र 12 स्वामी विवेकानंद कॉलनी बेलपुरा से जयश्री देवराव कुर्‍हेकर, प्रभाग क्र 13 अंबापेठ गोरक्षण से पूनम पियूष धोटे, प्रभाग क्र 17 गडगडेश्वर से सुषमा रविकांत काकडे, प्रभाग क्र 20 सूतगिरणी से संजय नामदेवराव शेटे व संजय रामकृष्ण गव्हाले, कोकिळा रामकृष्ण सोलंके, प्रभाग क्र 21 जुनी वस्ती बडनेरा से संगीता सुखलाल कैथवास, प्रभाग क्र 22 नवीवस्ती बडनेरा से अर्चना बंडू धामणे व चैतन्य विकास काले, प्रभाग क्र 6 विलास नगर-मोरबाग से पंजाबराव तायवाडे, प्रभाग क्र 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी से बाळकृष्ण आढाऊ, प्रभाग क्र 3 नवसारी से प्रविना सीताराम आठवले, प्रभाग क्र 8 जोग स्टेडियम चपराशिपुरा से अजय जयसिंग भिलावेकर, प्रभाग क्र 4 जमील कॉलनी लालखडी से फरजान परवीन सय्यद शकील के नामों की सूची घोषित की है.
* शिवसेना उबाठा की कई प्रभागों में घटक दलों के साथ आघाडी
शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख प्रकाश गुडधे ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियोन की पहली सूची जारी करने के साथ ही बताया कि, शिवसेना उबाठा द्वारा मनपा चुनाव के लिए शहर के कुछ प्रभागों में कांग्रेस, राकांपा (शरद पवार) व मनसे जैसे राजनीतिक दलों के साथ आघाडी की गई है. जिसके तहत प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग में कांग्रेस, प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी में राकांपा (शरद पवार) तथा प्रभाग क्र. 3 नवसारी में मनसे के साथ गठबंधन किया गया है. वहीं अन्य कुछ प्रभागों में अब भी गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है. इसके अलावा जिन प्रभागों में घटक दलों के साथ गठबंधन नहीं होगा, वहां महाविकास आघाडी में शामिल रहनेवाले घटक दलों के बीच मैत्रीपूर्ण लढत होगी.

Back to top button