कल से विद्यापीठ में दो दिवसीय संशोधन सम्मेलन

अमरावती/दि.29 -संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के अविष्कार सेल की ओर से 30 व 31 दिसंबर को विद्यापीठ स्तरीय विद्यार्थी संशोधन संमेलन आविष्कार 2025 का आयोजन किया गया है. यह संमेलन विद्यापीठ परिसर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर दृकश्राव्य सभागृह में संपन्न होगा.
30 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे संमेलन का उद्घाटन सत्र संपन्न होगा. इस सत्र की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते करेंगे. प्रमुख अतिथी के रूप में जी.एच. रायसोनी विद्यापीठ, अमरावती के कुलगुरू डॉ. विनायक देशपांडे की उपस्थिती रहेंगी. इसके साथ ही विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे व दक्षिण कोरिया के कोअर टेक्नॉलॉजी आर. अॅन्ड डी. सेंटर अॅक्टिव्हन कंपनी के मुख्य संशोधन शास्त्रज्ञ डॉ. प्रवीण उपारे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे समापन सत्र संपन्न होगा. इस सत्र की अध्यक्षता विवि के प्र-कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे करेंगे. प्रमुख अतिथी के रूप में औद्योगिक और अभियांत्रिकी रसायनशास्त्र विभाग, रसायन तंत्रज्ञान संस्था, मुंबई मराठवाडा परिसर, जालना के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज गावंडे उपस्थित रहेंगे. इस दो दिवसीय संमेलन में विद्यापीठ से संलग्नित विविध महाविद्यालय के विद्यार्थी अपना संशोधन प्रकल्प प्रस्तुत करेंगे. दो दिवसीय आविष्कार 2025 संमेलन में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, आविष्कार सेल की समन्वयक डॉ. मनिषा कोडापे व नवसंशोधन, नवोपक्रम व साहचार्य मंडल के संचालक डॉ. अजय लाड ने किया है.





