राजुरवाड़ी में ‘मन की बात’ व टिफिन बैठक सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक संपन्न

सांसद डॉ. अनिल बोंडे प्रमुख रूप से रहे उपस्थित

अमरावती/दि.29 – मोर्शी तहसील के राजुरवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण एवं टिफिन बैठक रविवार को बड़े उत्साह और सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल बोंडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्री राजकुमार चाहर के मार्गदर्शन में देशभर में चलाए जा रहे उपक्रमों के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मंगेश बोंडे के खेत में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक किसान भाई, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गांव के धार्मिक स्थलों एवं महापुरुषों के स्मारक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर की गई. इसके पश्चात सामूहिक रूप से ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर दिए गए संदेश का किसानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया. इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने अपना-अपना टिफिन लाकर सामाजिक समरसता का प्रतीक मानी जाने वाली टिफिन बैठक की. इस अवसर पर किसानों की विभिन्न समस्याओं, कृषि विकास, बाजार की कठिनाइयों, फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि, डिजिटल कृषि सुविधाओं आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए डॉ. अनिल बोंडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में किसानों के लिए लागू की जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा, किसान को केंद्र में रखकर केंद्र व राज्य सरकार निरंतर निर्णय ले रही है और आत्मनिर्भर भारत अभियान से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है. कार्यक्रम के समापन अवसर पर पूर्व सैनिक किसानों का सत्कार किया गया. किसानों की सक्रिय भागीदारी के कारण यह उपक्रम एक सामाजिक उत्सव का रूप लेकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, ऐसा आयोजकों ने बताया. उमेश कोंडे तालुका प्रमुख भा.ज.पा. मोर्शी, विकास तट्टे तहसील अध्यक्ष भा.ज.पा. मोर्शी,प्रविण राऊत तालुका उपाध्यक्ष भा.ज.पा. मोर्शी, प्रमोद बोबडे पूर्व उपसभापति,संजय आकोलकर पूर्व संचालक कृषि उपज बाजार समिति मोर्शी, दिलीप पोल गावंडे किसान मोर्चा सचिव, श्री नारिंगे किसान मोर्चा महामंत्री, संजय गुलक्षे पूर्व सदस्य जिला परिषद, शरद मोहाड पूर्व सदस्य जिला परिषद, मंगेश बोडे, सुनील सोमवंशी, सचिन लुंगे, संजय सोमवंशी, प्रविण सोमवंशी, वर्षा कालमेघ, मनोज खैरकर, पूजा ठाकरे, अशोक ठाकरे, निवृत्ती बोंडे, श्री शिरभाते, वर्षाताई घाडगे, सागर माहोरे, तांदले ताई, कल्पना पाकोले सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button