शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 52.05 लाख की ऑनलाइन ठगी
अंतरराज्यीय गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

* क्राईम ब्रांच व सायबर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/दि.29 – शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर 52 लाख 5 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सायबर पुलिस स्टेशन, अमरावती द्वारा की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता पहले से शेयर मार्केट में निवेश कर रहा था. इसी दौरान उसे व्हाट्सएप के माध्यम से एक ग्रुप का लिंक भेजा गया. इसके बाद अकाऊंट खोलने के लिए व्यक्तिगत जानकारी ली गई और शिकायतकर्ता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया. आरोपियों ने एक ऐप डाउनलोड करवाकर शेयर खरीद-फरोख्त के नाम पर निवेश करवाया. शुरुआत में ऐप पर मुनाफा दिखाया गया, जिससे भरोसा बढ़ा. इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने विभिन्न बैंक खातों से कुल 52 लाख 5 हजार रुपए का निवेश किया. हालांकि, जब शिकायतकर्ता ने मुनाफा निकालने की कोशिश की तो उससे कमीशन और विभिन्न टैक्स के नाम पर अतिरिक्त रकम मांगी गई और पैसा वापस नहीं किया गया.
* सायबर थाने में मामला दर्ज
ठगी का एहसास होने पर शिकायतकर्ता ने सायबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छउउठझ पोर्टल पर शिकायत दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319(2), 61(2) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(क), 66(ड) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की.
* तकनीकी जांच में आरोपी तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान यह सामने आया कि ठगी में इस्तेमाल किया गया बैंक खाता नागपुर का है, लेकिन खाता धारक का मोबाइल नंबर बंद था. तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश का निवासी है. पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में दबिश देकर राजकुमार मूल्ला केवट (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 5 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 8 पासबुक, 3 चेकबुक, आधार कार्ड की छायाप्रतियां, 1 मोबाइल फोन व 2 रबर स्टैम्प जब्त किए गए हैं. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह का सदस्य है और उसके बैंक खातों के खिलाफ देश के 20 से अधिक पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज हैं. पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर आगे की जांच जारी है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त राकेश ओला, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे तथा सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस टीम द्वारा की गई.





