कल से लग सकती है जिप चुनाव की आचारसंहिता

राज्य में दो चरणों के तहत होंगे जिप चुनाव

* पहले चरण के तहत 30 को वोटिंग, 31 को काउंटिंग
* अमरावती जिप व पंस का दूसरे चरण में समावेश
* दूसरे चरण में 31 जनवरी के बाद होंगे चुनाव
अमरावती /दि.29 – नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव निपट जाने और फिलहाल महानगर पालिका की चुनावी प्रक्रिया के जारी रहने के बीच सभी की निगाहें लंबे समय से प्रलंबित जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव की ओर लगी हुई थी. जिसे लेकर अब यह जानकारी सामने आई है कि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव की घोषणा कल मंगलवार 30 दिसंबर को की जा सकती है. साथ ही पता चला है कि, आरक्षण से जुडे विवाद के चलते जिप व पंस के चुनाव दो चरणों में कराए जा सकते है. जिसके तहत राज्य की 32 में से 12 जिला परिषदों व 336 में से 125 पंचायत समितियों के चुनाव पहले चरण के तहत जनवरी माह में ही कराए जाएंगे. वहीं शेष जिला परिषदों व पंचायत समितियों में 31 जनवरी के बाद चुनाव कराने का निर्णय लेते हुए चुनाव की तारीखों को लेकर घोषणा की जाएगी. जानकारी है कि, अमरावती जिला परिषद का समावेश दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव की सूची में शामिल रहेगा. जिसके चलते अमरावती जिला परिषद में 31 जनवरी के बाद चुनाव होने की संभावना हैै.
राज्य निर्वाचन आयोग से जुडे सूत्रों के मुताबिक जिन 12 जिला परिषदों व 125 पंचायत समितियों में पहले चरण के तहत चुनाव कराया जाना है, उन जिलो में कल मंगलवार से ही आचारसंहिता जारी करते हुए आगामी 6 से 8 जनवरी के बीच चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है. साथ ही उन सभी जिप व पंस के चुनाव हेतु 30 जनवरी को मतदान व 31 जनवरी को मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराई जा सकती है.
ज्ञात रहे कि, सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य के सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव 31 जनवरी से पहले कराने के स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए है. जिसके बाद राज्य में नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनाव निपटाने के साथ ही मनपा चुनाव की प्रक्रिया शुरु की गई. परंतु मौजूदा स्थिति को देखते हुए 31 जनवरी से पहले राज्य की सभी जिला परिषदों में चुनाव कराना थोडा मुश्किल दिखाई दे रहा है. क्योंकि अमरावती सहित राज्य की 20 जिला परिषदों व 211 पंचायत समितियों में 50 फीसद से अधिक आरक्षण की स्थिति है. ऐसे में आरक्षण की अधिकतम सीमा का उल्लंघन होने के चलते इन निकायों के चुनाव फिलहाल स्थगित किए गए है. वहीं जिन 12 जिला परिषदों व 125 पंचायत समितियों में आरक्षण की अधिकतम मर्यादा पालन किया गया है, उन जिप व पंस में चुनावी प्रक्रिया को निपटाने का नियोजन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है. जिसके चलते 12 जिप व 125 पंस में निर्वाचन प्रक्रिया को गतिमान करते हुए 31 जनवरी से पहले मतदान व मतगणना की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

* ऐसा हो सकता है संभावित चुनावी कार्यक्रम
6 से 8 जनवरी – चुनाव की घोषणा
10 से 17 जनवरी – नामांकन प्रक्रिया
18 से 20 जनवरी – नामांकनों की पडताल व नामांकन वापसी का समय
21 जनवरी – प्रत्याशियों की अंतिम सूची व चुनाव चिन्हों का वितरण
30 जनवरी – मतदान
31 जनवरी – मतगणना व चुनावी नतीजों की घोषणा.

* अमरावती में जनवरी पश्चात जिप चुनाव
जिन जिला परिषदों में पहले चरण के तहत जनवरी माह में चुनाव होने की संभावना है, उनमें सोलापुर, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, छ. संभाजी नगर, परभणी, धाराशीव एवं लातूर जिलो का समावेश है. इन जिलो के लिए 6 से 8 जनवरी के बीच चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है. वहीं चुनाव के दूसरे चरण में शामिल रहनेवाली अमरावती जिला परिषद सहित शेष 20 जिला परिषदों एवं 125 पंचायत समितियों के चुनाव जनवरी माह के बाद कराए जाने की संभावना बनती दिखाई दे रही है. जिसका चुनावी कार्यक्रम घोषित होने की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

Back to top button