एफएसटी, वीएसटी और एसएसटी दल का जांच अभियान

* आचारसंहिता के चलते शहर में चारों तरफ दल की कडी नजर
अमरावती/दि.29 – मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि पर चुनाव पूरी तरह भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न करने के लिए चुनाव प्रशासन द्बारा कडी उपाययोजना करना जारी है. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शहर में एफएसटी, वीएसटी ओैर एसएसटी के स्वतंत्र दल गठित किए गए है. इस दल द्बारा वाहनों की कडी जांच की जा रही है.
चुनावी आचारसंहिता लागू होने के बाद किसी तरह के अनुचित व्यवहार अथवा मतदाताओं पर प्रभाव डालने का प्रयास न होने के लिए तीनों दल 24 घंटे कार्यरत है. एफएसटी दल की तरफ से प्रचार के दौरान नकद रकम, शराब, मूल्यवान वस्तु, भेट वस्तु अथवा अन्य प्रलोभन का वितरण हो रहा है क्या. इस पर विशेष नजर रखी जानेवाली है. आचारसंहिता का उल्लंघन होता दिखाई दिया तो संबंधित पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जानेवाली है. वीएसटी दल की तरफ से उम्मीदवारों की प्रचार सभा, रैली, वाहन तथा पोस्टर, बैनर, फलक को इन कैमरा रिकॉर्ड किया जानेवाला है. इस वीडियों के आधार पर खर्च निरीक्षण व आचारसंहिता उल्लंघन की जांच की जानेवाली है. प्रचार के लिए अनुमति के बगैर अथवा नियमबाह्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया तो वह रिकॉर्ड कर चुनाव अधिकारी के पास रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.
* आदर्श आचारसंहिता का कडाई से पालन
किसी भी उम्मीदवार को अथवा राजनीतिक दल को नियम का उल्लंघन करने की छूट नहीं दी जाएगी. सभी को आदर्श आचारसंहिता का कडाई से पालन करना अपेक्षीत है. नागरिक भी चुनाव प्रक्रिया में सक्रियता से सहभाग ले और किसी तरह के अनुचित प्रकार की जानकारी तत्काल प्रशासन, नियंत्रण कक्ष अथवा संबंधित अधिकारी के पास देने का आवाहन चुनाव प्रशासन ने किया है.
*कानून सुव्यवस्था अबाधित रखने पर जोर
– एसएसटी दल शहर के प्रमुख चौराहे, सडक, प्रवेश द्बार और संवेदनशील इलाको में स्थिर चेकपोस्ट खडे कर वाहनों की कडी जांच करनेवाला है.
– चुनाव अवधि में भारी मात्रा में नकद रकम, शराब अथवा संदेहास्पद साहित्य की तस्करी होती रही तो उसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जानेवाली है. इस दल के माध्यम से कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने पर जोर दिया जानेवाला है.
– अमरावती मनपा चुनाव शांतिपूर्वक, भयमुक्त वातावरण में और लोकतांत्रिक मूल्यों का जतन कर संपन्न करने के लिए प्रशासन सुसज्ज रहने की बात इस अवसर पर स्पष्ट की गई.





