मेगा पब्लिक हार्ट हेल्थ जागरूकता व मार्गदर्शन कार्यक्रम

500 से 600 नागरिकों ने लिया लाभ

* डॉ. नीरज राघानी ने दिए सुझाव
* झेनिथ हास्पिटल एवं दुर्गा प्रकाश ट्रस्ट का आयोजन
अमरावती/दि.29 -तेजी से बदलती जीवनशैली, बढ़ता मानसिक तनाव, अनियमित खानपान एवं शारीरिक निष्क्रियता के कारण हृदय रोग आज आम नागरिकों के लिए एक गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए समाज में हृदय स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने तथा हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से शहर में मेगा पब्लिक हार्ट हेल्थ जागरूकता व मार्गदर्शन – 2025 का भव्य आयोजन किया गया.
इस जनहितकारी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि आम नागरिक यह समझ सकें कि नियमित हार्ट चेकअप, ब्लड प्रेशर (बीपी) एवं शुगर की नियमित जांच, इन्हें नियंत्रण में रखना क्यों आवश्यक है तथा हार्ट की बीमारियाँ क्यों होती हैं और उनसे कैसे दूर रहा जा सकता है.कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज राघानी ने सरल भाषा में बताया कि हार्ट अटैक आने से पहले शरीर किन संकेतों के माध्यम से चेतावनी देता है, हार्ट अटैक और गैस के दर्द में क्या अंतर होता है तथा आपात स्थिति में पहले 10 मिनट में क्या कदम उठाने से जीवन बचाया जा सकता है. वहीं डॉ. काजल केसवानी (डाइटीशियन) ने दैनिक जीवन में सही आहार, पर्याप्त प्रोटीन, संतुलित भोजन एवं इझ व शुगर को नियंत्रण में रखने के उपायों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया.
एम.डी., पीएच.डी. डॉ. रोमा बजाज ने नैचरोपैथी के माध्यम से तनाव प्रबंधन, जीवनशैली सुधार एवं हृदय से मित्रता बनाए रखने के विषय पर जानकारी दी. साथ ही फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. दिशा सोनी ने हृदय रोग के बाद रिकवरी एवं फिजियोथैरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं एवं सेवा संगठनों के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे. इनमें रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश लालवानी एवं सचिव गिरिश गगलानी एवं प्रकल्प प्रमुख सुशील लड्ढा, लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम के अध्यक्ष मनीष धारा एवं सचिव रोहित खुराना, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुरेश साबू एवं सचिव अशोक जाजू, जगदीश कलंत्री, जैन समाज के प्रमुख अभिनंदन पेंढारी, दि. स्वामिनी ‘बरारी’ महिला यूनिटी की ओर से प्रीति देशमुख, माऊली विमेन्स फाउंडेशन की प्रमुख स्वाति बडगूजर, साईं संतोष कुमार नवलानी, एडवोकेट वासुदेव नवलानी, विनोद कलंत्री, डॉ. प्रकाश राघानी, डॉ. गौरव गोहाड, डेटाराम मनोजा, ओमप्रकाश गांधी एवं घनश्याम गांधी सहित जेसीआई, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, विभिन्न सामाजिक संगठनों, महिला मंचों तथा मेडिकल रिप्रजेंटेटिव (एमआर) समूहों के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में करीब 500 से 600 नागरिकों ने सहभागिता की और विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त किया. कार्यक्रम के अंत में विशेष आकर्षण के रूप में लकी ड्रॉ के माध्यम से निःशुल्क बीपी मशीन एवं ग्लूकोमीटर भी उपस्थित नागरिकों को प्रदान किए गए, जिससे लोगों में अत्यधिक उत्साह देखा गया.
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य किसी भी प्रकार का व्यावसायिक प्रचार न होकर, समाज को समय रहते स्वास्थ्य के प्रति सजग करना है, ताकि गंभीर बीमारियों को प्रारंभिक स्तर पर ही रोका जा सके.कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी सामाजिक व सेवा संगठन-जेसीआई, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, महिला मंच, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव समूह, सामाजिक संस्थाएँ, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवकों के प्रति आयोजकों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया.

Back to top button