एक साल में 17 की मौत, 75 से अधिक घायल

पांच घातक स्पॉट, दुरूस्ती की निविदा पूर्ण

* परतवाडा- अकोट मार्ग के दुर्घटना स्थलों की उपाययोजना
परतवाडा/दि.29 बैतूल-परतवाडा-अंजनगांव-अकोट महामार्ग पर पूरे वर्ष में अनेक सडक दुर्घटनाएं हुई हैं. जो अभी भी जारी है. इस मार्ग पर हुई दुर्घटना में इस वर्ष 17 लोगों की मौत और 75 से अधिक लोग घायल हो गए है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण नागरिकों में तीव्र असंतोष को देखते हुए अब राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण की निंद खुली है और इस मार्ग के दुरूस्ती के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.
बैतूल-परतवाडा-अंजनगांव-अकोट महामार्ग पर लगातार होनेवाली दुर्घटना जानलेवा साबित हो रही है. सामाजिक कार्यकर्ता प्यारेलाल प्रजापति ने इस महामार्ग की दयनीय अवस्था की तरफ हर बार प्रशासन का ध्यान केद्रित करने का प्रयास किया था. मार्ग अच्छा रहने के बावजूद गलत मोड के कारण घातक साबित हो रहा था. लगातार प्रयासों के कारण अब प्रत्यक्ष काम की शुरूआत हो रही है. यह काम जल्द पूर्ण होने की नागरिकों को अपेक्षा है.
* खतरनाक मोड
– सावली दातुरा, शहापुर, पांढरी, वडगांव फत्तेपुर गांव के खतरनाक मोड पर सर्वप्रथम ध्यान केंद्रित किया जानेवाला है.
– महामार्ग अच्छा होने से तकनीकी गलतियों के कारण वाहनों के रफ्तार पर रोक लगाने उपाययोजना की जानेवाली है.

* पांच घातक स्पॉट किए जाएंगे सुरक्षित
महामार्ग प्राधिकरण द्बारा किए गए विशेष सर्वेक्षण में पांच स्पॉट काफी खतरनाक रहने की बात सामने आयी है. जिला सुरक्षा समिति के माध्यम से यहां तत्काल उपाययोजना की जाएगी.

गड्ढे और समतलीकरण
अनेक स्थानों पर सडक नीचे-उपर होने से दुपहिया का नियंत्रण छूट रहा था. अब ठेकेदार की तरफ से इसमें दुरूस्ती की जानेवाली है. इस संदर्भ की निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने की बात विभाग ने स्पष्ट की है.

* इसे रोकने के लिए होगे बदलाव
– गतिरोधक और पेंट : मुख्य मार्ग को जोडनेवाले गांव की सडकों पर (अप्रोेच रोड) गतिरोधक और थर्मोप्लास्टिक पेंट लगाया जाएगा.
– दिशादर्शक फलक : वाहन धारकों को मोड की पूर्व कल्पना के लिए दिशा फलक और स्पीड लिमिट का फलक लगेगा.

* पहले पांच स्थलों पर उपाययोजना
सर्वप्रथम पांच जानलेवा स्थलों पर उपाययोजना की जानेवाली है. विविध स्थानों पर फलक दिशादर्शक गतिरोधक लगाए जानेवाले हैं. उपर-नीचे रहे सडकों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हुई है. ठेकेदार से तत्काल काम शुरू करने के आदेश दिए है.
– पी.एच. वानखडे, सहायक अभियंता राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण

 

Back to top button