कांग्रेस व राकांपा ने शुरु किया ए-बी फॉर्म का वितरण

शिवसेना उबाठा व बसपा ने भी कई सीटों पर प्रत्याशी किए फाइनल

* कई प्रत्याशियों ने ए-बी फॉर्म के साथ दायर किए अपने नामांकन
अमरावती /दि.29- अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जहां एक ओर शिवसेना उबाठा एवं बहुजन समाज पार्टी ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी फाइनल कर दिए. जिसके चलते इन दोनों दलों द्वारा घोषित किए गए अधिकृत प्रत्याशियों द्वारा आज अपनी पार्टियों बी-फॉर्म के साथ अपने नामांकन प्रस्तुत करने का काम शुरु किया गया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सहित अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने आज से अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करते हुए उन्हें ए-बी फॉर्म देना शुरु किया है. इसके चलते इन दोनों दलों के भी कई प्रत्याशियों ने अब अपने नामांकन प्रस्तुत करने शुरु कर दिए है.
बता दें कि, अमरावती मनपा के चुनाव हेतु विगत सप्ताह नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई थी, जो कल मंगलवार 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक ही चलेगी. परंतु नामांकन प्रक्रिया के इस समय अंतिम दौर में रहने के बावजूद प्रमुख राजनीतिक दलों ने ‘शह और मात’ वाली राजनीति को ध्यान में रखते हुए अब तक अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की सूची ही घोषित नहीं की है. जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रत्याशियों के नामों को लेकर जबरदस्त ‘सस्पेंस’ वाला माहौल है. हालांकि इस दौरान बहुजन समाज पार्टी व शिवसेना उबाठा ने गत रोज अलग-अलग प्रभागों से अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस तथा अजीत पवार गुट वाली राकांपा द्वारा आज अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची को फाइनल करते हुए प्रत्याशियों के नाम पर ए-बी फॉर्म जारी करने की प्रक्रिया शुरु की गई. जबकि भाजपा एवं शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच अब भी युति करने अथवा नहीं करने एवं सीटों के बंटवारे को लेकर मामला अधर में लटका हुआ है और उन दोनों दलों के बीच विगत करीब पांच दिनों से चला आ रहा गतिरोध आज दूर हो जाने की पूरी उम्मीद भी दिखाई दे रही है.

Back to top button