परतवाडा- चिखलदरा मार्ग दो दिन वन-वे
जिलाधीश ने जारी की अधिसूचना

अमरावती/ दि. 29- विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा में अंग्रेजी नववर्ष के उपलक्ष्य में आनेवाले पर्यटकों की भारी भीड को देखते हुए 31 दिसंबर और 1 जनवरी को परतवाडा- धामणगांव गढी- चिखलदरा मार्ग वन-वे कर दिया है. जिलाधीश ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. चिखलदरा – घटांग के रास्ते परतवाडा जाने के लिए अनुमति की आवश्यकता होगी. अधिसूचना के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक परतवाडा से चिखलदरा जानेवाले वाहन और सभी धामणगांव मार्गे जायेंंगे और लौटनेवाले घटांग मार्ग से परतवाडा की तरफ आयेंगे.
अधिसूचना में महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 33 (1) (एस) और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्राप्त अधिकारों में जिलाधीश आशीष शेरेकर ने उपरोक्त दोनों मार्ग वन- वे किए है. उक्त मार्ग के अंतर्गत गांवों के स्थानीय लोगों को ही इस मार्ग पर यातायात की उपरोक्त अधिसूचना से छूट रहने की जानकारी भी दी गई है. अचलपुर के एसडीओ, एसपी, धारणी के एसडीओ, चिखलदरा के तहसीलदार और सभी को इस बारे में संसूचित किया गया हैं. हिल स्टेशन चिखलदरा में थर्डी फर्स्ट का जश्न मनाने हजारोें सैलानी आते हैं. अत: होनेवाले यातायात जाम से बचाव के लिए यह सूचना दी गई है.





