प्रभाग क्र. 10 से बसपा ने तय किए अपने चार प्रत्याशी
अजय गोंडाणे, विजय घोंगडे, नंदा पवार व गौरव खोंड के नाम तय

अमरावती/दि.29 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु बहुजन समाज पार्टी ने मनपा के प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर की चार सीटों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए है. जिसके तहत प्रभाग क्र. 10 से बसपा द्वारा अजय श्रावण गोंडाणे, विजय मनीष घोंगडे, नंदा पंकज पवार, गौरव एकनाथराव खोंड को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 10 में अब धीरे-धीरे राजनीतिक चित्र काफी हद तक स्पष्ट होता नजर आ रहा है.
बता दें कि, प्रभाग क्र. 10 में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की संख्या काफी हद तक निर्णायक कही जा सकती है. साथ ही दोनों संवर्ग के मतदाताओं पर बसपा का अच्छा-खासा प्रभाव भी है. जिसकी बदौलत लगभग सभी चुनावों के दौरान इस प्रभाग में बसपा का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहने के साथ ही पार्टी ने इस प्रभाग में हर बार अच्छी-खासी सफलता भी हासिल की है. जिसके चलते अब सभी की निगाहें मनपा के आगामी चुनाव में प्रभाग क्र. 10 से बसपा के प्रदर्शन पर टिकी हुई है.





