कई धुरंधर मनपा के रण में उतरे
आज नामांकनों का अंबार

* पूर्व नगरसेवकों और उनकी पत्नियों के फार्म प्रस्तुत
* दोपहर तक बीजेपी, कांग्रेस, शिंदे गट की अधिकृत सूचियों का रहा इंतजार
* इच्छुकों ने आज खरीदे 297 नामांकन
अमरावती/ दि. 29- 15 जनवरी को होने जा रहे महापालिका के आम चुनाव में नामांकन का अब केवल एक दिन शेष रह जाने से सोमवार को कई जोन दफ्तरों में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करनेवालों का तांता रहा. कई भूतपूर्व नगरसेवक मैदान में उतरे. वहीं अनेक पूर्व नगरसेवकों ने पत्नी को फार्म भरने लगाया है. आज मनपा द्बारा बनाए गये 7 झोन कार्यालयों से कुल 297 फार्म उठाए गये. किंतु समाचार लिखे जाने तक नया तहसील कार्यालय झोन 2 में 20, मनपा शिक्षा विभाग अंबा पेठ झोन 5 में 8 और दक्षिण झोन बडनेरा में 9 नामांकन दायर किए गये थे. झोन 1 रामपुरी कैम्प, मध्य झोन राजापेठ, पूर्व झोन दस्तूर नगर और पुराना तहसील कार्यालय में काफी संख्या में नामांकन दायर किए गये. उनका आंकडा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुआ था. पुरूषोत्तम बजाज, प्रदीप बाजड, संजय अग्रवाल, मनीष बजाज, इमरान अशरफी, बनसोड ने दाखिल किए नामांकन
अमरावती महापालिका के आम चुनाव हेतु आज नामांकन भरने के पांचवे दिन अनेक प्रभागों की विभिन्न सीटों से कई पूर्व नगरसेवकों सहित इच्छुकों ने नामांकन दायर कर दिए. अनेक नेताओं ने प्रमुख दलों से फार्म प्रस्तुत किए हैं. किंतु दलों का उल्लेख करने के बावजूद एबी फार्म नहीं दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. उसी प्रकार कुछ प्रमुख नामों ने पार्टी सहित निर्दलीय के रूप में भी फार्म भरे हैं.
आज फार्म दाखिल करनेवालों में प्रभाग 7 जवाहर स्टेडियम से पूर्व गट नेता संजय प्रल्हाद अग्रवाल ने बीजेपी और निर्दलीय दोनों रूप में ड सीट से नामांकन दायर किया है. इसी सीट पर बीजेपी की ओर से पुरूषोत्तम बजाज ने भी नामांकन दाखिल किया. अपक्ष दाउद गफ्फार शेख का नामांकन भरा गया है. प्रभाग की सामान्य महिला सीट क से अंजली प्रवीण महल्ले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से फार्म भरा. उसी प्रकार पूर्व नगरसेवक भूषण बनसोड की पत्नी रेखा बनसोाड ने अ सीट से फार्म भरा है. प्रभाग की ब सीट से मनीष चेतनदास बजाज ने नामांकन दायर किया है. इसी प्रभाग में पूर्व नगरसेविका सोनाली नाइक भी दोबारा मैदान में उतर चुकी है. प्रभाग 3 की अ सीट से कांग्रेस की वैशाली अनिल विधाते , ब सीट से प्रशांत श्रीधर महल्ले और प्रदीप बाजड तथा संकेत महल्ले ने भी फार्म भरे हैं. अ सीट से कांग्रेस की अनीता काले और राष्ट्रवादी की प्रिया प्रमोद धनाडे ने फार्म भरने की जानकारी दोपहर को खबर लिखने तक प्राप्त हुई थी. प्रभाग 4 जमील कॉलोनी लालखडी से ड सीट से निसार अहमद आलम खान कांग्रेस और जलील खान आलम खान एवं मुस्लिम लीग से इमरान अशरफी द्बारा नामांकन भरे जाने का समाचार है.
प्रभाग 4 ब सीट से हमीदा बी शेख अफजल और आसमा परवीन शेख कलाम कांग्रेस, अ सीट से कांग्रेस के जमीर अहमद अ. मजीद, एजाज अहमद अ. रज्जाक, राष्ट्रवादी से अ. नाजिम अ. हफीज ने फार्म भरे हैं. ड सीट से फार्म भरने आए इमरान अशरफी विशाल स्कूटर रैली के साथ मुस्लिम लीग के झंडे लहराते हुए नये तहसील कार्यालय पहुंचे थे. वहां एसडीओ अनिल भटकर के सामने फार्म प्रस्तुत किया.
झोन निहाय उठाए गये नामांकन 1. उत्तर झोन क्रं.1 रामपुरी कैम्प – 53
2. नया तहसील कार्यालय – 38
3. मध्य झोन क्रं. 2 राजापेठ- 50
4. पूर्व झोन क्रं. 3 दस्तूर नगर-45
5. मनपा शिक्षा विभाग अंबापेठ-32
6. पुराना तहसील कार्यालय – 36
7. दक्षिण झोन क्रं.4 बडनेरा- 43
कुल – 297





