कानून सुव्यवस्था के लिए धारा 36 के तहत आदेश जारी
मनपा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त के निर्देश

अमरावती/दि.29- मनपा चुनाव प्रक्रिया के तहत 30 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होने के कारण जिले में बड़ी संख्या में जुलूस, सभाएं और भीड़ जुटने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 36 के अंतर्गत विशेष आदेश जारी किए हैं.
इन आदेशों के अनुसार, 10 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि तक पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी, अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि जुलूसों को सुचारु रखना, पूजा-अर्चना एवं धार्मिक स्थलों पर भीड़ से किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न होने देना, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, ढाबों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ा बंदोबस्त रखना आवश्यक रहेगा. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, वाद्ययंत्रों एवं अन्य गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस आयुक्त ने सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों एवं नागरिकों से चुनावी आदर्श आचार संहिता का पालन करने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.





