नववर्ष पर चिखलदरा में दो दिन वन-वे यातायात व्यवस्था

पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन सतर्क

चिखलदरा/दि.29- नववर्ष के स्वागत को लेकर विदर्भ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिखलदरा में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है. इस भीड़ और घाट मार्ग पर संभावित यातायात जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात नियमों में अस्थायी बदलाव किए हैं. जिलाधिकारी आशीष येरेकर के आदेशानुसार 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक चिखलदरा मार्ग पर वन-वे (एकमार्गी) यातायात व्यवस्था लागू की गई है.
चिखलदरा जाने वाला परतवाड़ा-चिखलदरा मार्ग संकरा एवं तीव्र घाट वाला होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका रहती है. पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं.
– चिखलदरा जाने के लिए:
परतवाड़ा -धामणगांव गढ़ी -चिखलदरा.
– चिखलदरा से लौटने के लिए:
चिखलदरा-घटांग – परतवाड़ा
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन मार्गों पर स्थित गांवों के स्थानीय नागरिकों को इस व्यवस्था से छूट दी गई है. अन्य पर्यटकों द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चिखलदरा में कड़ाके की ठंड और पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने पर्यटकों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.

Back to top button