प्रदीप हिवसे भाजपा मे, धीरज हिवसे कांग्रेस में
दोनों पूर्व पार्षदों ने अचानक ही बदला पाला

* मनपा चुनाव से ऐन पहले राजनीति में बडा उलटफेर
अमरावती /दि.29- पिछली बार प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-रुक्मिणी नगर से कांग्रेस की टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे तथा प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट से भाजपा की टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए धीरज हिवसे इन दो पूर्व पार्षदों ने आज अचानक ही अपनी-अपनी पार्टियां छोडकर एक-दूसरे की पार्टी में प्रवेश कर लिया है. जिसके तहत पिछली बार कांग्रेस की ओर से पार्षद रहनेवाले प्रदीप हिवसे ने इस बार भाजपा तथा पिछली बार भाजपा की ओर से पार्षद निर्वाचित रहनेवाले धीरज हिवसे ने इस बार कांग्रेस में प्रवेश करते हुए सभी को चौंका दिया है. खास बात रही कि, यह बडा उलटफेर नामांकन प्रक्रिया खत्म होने से ऐन एक दिन पहले हुआ है. जिसके चलते दोनों प्रभागों में संबंधित दलों के राजनीतिक समीकरण काफी हद तक गडबडाते नजर आ रहे है.
बता दें कि, पिछली बार प्रभाग क्र. 12 की 4 में से 3 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे. वहीं ड-सीट से प्रदीप हिवसे बाजी मारते हुए इस प्रभाग में कांग्रेस को एकमात्र जीत दिलाई थी. जिसके चलते इस बार प्रभाग क्र. 12 में कांग्रेस की ओर से प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे को टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. क्योंकि बंडू हिवसे के पिता प्रा. बाबुराव हिवसे भी किसी समय कांग्रेस की ओर से मनपा में पार्षद रह चुके है. परंतु आज दोपहर बाद अचानक ही हुए उलटफेर के पश्चात प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे का नाम भाजपा की ओर से प्रभाग क्र. 12 में प्रबल दावेदार के तौर पर सामने आना शुरु हो गया. वहीं दूसरी ओर पिछली बार प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट में भाजपा ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस प्रभाग की ड-सीट से धीरज हिवसे भाजपा के टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए थे. जिन्हें इस बार भी इस प्रभाग में भाजपा के टिकट हेतु प्रबल दावेदार माना जा रहा था, परंतु आज दोपहर बाद धीरज हिवसे का नाम अचानक ही कांग्रेस की ओर से चलना शुरु हो गया. जिसके चलते इन दोनों पूर्व पार्षदों द्वारा अचानक पाला बदलकर जबरदस्त यू-टर्न मार लिए जाने के चलते आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.





