अमरावती में टूटते-टूटते बची भाजपा-सेना युति

आज फिर दोनों दलों के नेता एक साथ बैठे

* होटल महफिल में दो से तीन दौर की हुई चर्चा
* शिंदे सेना को 15 व वाएसपी को 9 सीटें देने पर बनी बात
* युति लेकर अधिकृत घोषणा अब भी बाकी, प्रत्याशियों को लेकर घोषणा कल
अमरावती/दि.29 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव के लिए भाजपा व शिंदे सेना के बीच युति टूटने की कगार पर पहुंचने के बावजूद बच गई. क्योंकि दोनों दलो के प्रमुख नेता व स्थानीय प्रमुख पदाधिकारी आज एक बार फिर वार्ता की मेज पर बैठे तथा दोनों पक्षों के बीच होटल महफिल में आज दिनभर के दौरान एक बार फिर दो से तीन दौर की बातचीत हुई. जिसके बाद भाजपा की ओर से प्रमुख वार्ताकार रहनेवाले पार्टी के मनपा निर्वाचन प्रभारी व विधायक संजय कुटे ने दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए कहा कि, अमरावती में मनपा चुनाव के लिए भाजपा की शिंदे सेना सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ युति होना तय हो चुका है. जिसकी अधिकारिक घोषणा आज शाम कर दी जाएगी. साथ ही युति के तहत तीनों दलो के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची कल नामांकन प्रक्रिया के खत्म होते-होते जारी कर दी जाएगी. हालांकि अमरावती मंडल को अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि, भाजपा द्वारा शिंदे सेना को अधिकतम 15 एवं युवा स्वाभिमान पार्टी को 9 सीटें देने की तैयारी दर्शायी गई. जिसे भाजपा के साथ युति में शामिल होने के इच्छुक दोनों दलो के पदाधिकारियों द्वारा चर्चा एवं बैठक के बाद स्वीकार भी कर लिया गया. जिसके चलते युति को लेकर बातचीत आगे बढी है.
बता दें कि, अमरावती मनपा चुनाव के लिए भाजपा व शिंदे सेना के बीच युति को लेकर दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों के बीच विगत बुधवार-गुरुवार से लगातार चचारओं एवं बैठकों का दौर चलना शुरु हुआ था. इस समय शिंदे सेना ने खुद को कम से कम 30 सीटें दिए जाने का प्रस्ताव रखा था. साथ ही युति में युवा स्वाभिमान पार्टी को शामिल नहीं किए जाने की शर्त भी रखी थी. जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच चर्चा को लेकर काफी हद तक गतिरोध ही बना रहा और गत रोज युति लगभग टूटने की कगार पर पहुंच गई. क्योंकि शुक्रवार को नागपुर में भाजपा नेता व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले एवं शिंदे गुट के नेता व मंत्री उदय सामंत व संजय राठोड की मौजूदगी के बीच हुई चर्चा के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. साथ ही साथ मंत्री संजय राठोड व भाजपा विधायक संजय कुटे की उपस्थिति के बीच अमरावती में आयोजित बैठके भी विफल रही थी. जिसके चलते कल दोपहर बाद ऐसी संभावना बनी थी कि, दोनों ही दलों द्वारा अमरावती मनपा के चुनाव हेतु युति नहीं होने से संबंधित ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि भाजपा विधायक संजय कुटे ने अपनी ओर से युति को लेकर संभावना खुली रखते हुए कहा था कि, भाजपा अब भी शिंदे गुट वाली शिवसेना को अधिकतम 15 सीटे देने के लिए तैयार है. ऐसे में यदि शिंदे सेना चाहे, तो इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अब भी युति के लिए मांग सकती है.
भाजपा की ओर से चर्चा हेतु अपने दरवाजे खुले रखने के चलते शिंदे गुट के नेता व मंत्री संजय राठोड आज एक बार फिर अमरावती पहुंचे तथा उन्होंने होटल महफिल में भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी की. जिसके चलते यह उम्मीद बंधी की, शिंदे सेना द्वारा भाजपा की ओर से दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है और दोनों पक्षों के बीच युति को लेकर सहमती भी बन गई है. वहीं दोपहर बाद भाजपा विधायक संजय कुटे से दैनिक ‘अमरावती मंडल’ द्वारा संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि, मनपा चुनाव के लिए भाजपा व शिंदे सेना के बीच युति होना पूरी तरह से तय है. साथ ही इस युति में विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी भी शामिल रहेगी. परंतु सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों के नामों को लेकर आज देर रात या संभवत: कल सुबह अंतिम घोषणा की जाएगी.

Back to top button