मोसिकोल की भूमि बिक्री ई-टेंडर की तिथियों में संशोधन
12 जन. को टेक्नीकल व 19 जन. को फाईनेंशियल बिड खोली जाएगी

* मनपा चुनाव की आचारसंहिता के चलते जारी किया गया शुद्धीपत्रक
अमरावती/दि.29- महाराष्ट्र राज्य औद्योगिक विकास निगम की सहयोगी संस्था मोसिकोल द्वारा अमरावती स्थित भूमि की बिक्री के लिए जारी ई-टेंडर को लेकर द्वितीय शुद्धिपत्र जारी किया गया है. यह शुद्धिपत्र आचार संहिता लागू होने के कारण जारी किया गया है.
जारी सूचना के अनुसार, व्यावसायिक/मूल्य बोली अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद 19 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे खोली जाएगी. इसके अलावा, बोली जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे तक कर दी गई है, जबकि तकनीकी बोली खोलने की तिथि 12 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे निर्धारित की गई है. मोसिकोल ने स्पष्ट किया है कि बोली से संबंधित सभी भुगतान केवल महाटेंडर्स पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किए जाएंगे. पोर्टल के बाहर मोसिकोल खाते में सीधे किए गए किसी भी भुगतान को, लिखित आवेदन एवं बैंक लेनदेन विवरण प्राप्त होने पर, संबंधित बोलीदाता को वापस किया जाएगा. यह शुद्धिपत्र बोली दस्तावेज का अभिन्न हिस्सा माना जाएगा. यह आदेश टेंडर आमंत्रण प्राधिकरण, मोसिकोल द्वारा जारी किया गया है.





