अब नामांकन के लिए केवल 4 घंटों का अंतिम समय

आखरी दिन नामांकन दाखिल करने होगी जबरदस्त ‘मारा-मारी’

* प्रमुख पार्टियों ने अब तक घोषित नहीं किए अधिकृत प्रत्याशियों के नाम
* कल अंतिम दिन सभी पार्टियों के बी-फॉर्म होंगे जारी
अमरावती/दि.29 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु जारी नामांकन प्रक्रिया अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है. क्योंकि कल 30 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम समय है, यानि अब इच्छुक प्रत्याशियों के पास अपने नामांकन दाखिल करने हेतु मात्र 4 घंटे का समय शेष है. जिसके चलते स्पष्ट है कि, कल नामांकन के आखरी दिन मनपा के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में नामांकन प्रस्तुत करने के लिए जबरदस्त ‘मारा-मारी’ वाली स्थिति रहेगी. क्योंकि अभी तक भाजपा, कांग्रेस, युवा स्वाभिमान पार्टी सहित राकांपा व शिवसेना के दोनों धडों द्वारा अपने-अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है. साथ ही अधिकांश प्रमुख दलो ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम बी-फॉर्म भी जारी नहीं किए है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि, सभी राजनीतिक दलों द्वारा कल नामांकन के अंतिम दिन अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम बी-फॉर्म जारी करते हुए अधिकृत प्रत्याशियों की सूची भी घोषित की जाएगी. जिसके चलते ऐसे प्रत्याशियों द्वारा कल नामांकन के अंतिम दिन अपनी दावेदारी पेश करने हेतु जमकर दौडभाग की जाएगी.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा चुनाव के लिए इस समय जहां ओर भाजपा व शिंदे सेना के बीच बातचीत चल रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस व शिवसेना उबाठा द्वारा भी कुछ सीटों पर आपसी तालमेल करते हुए चुनाव लडने की तैयारी की जा रही है. लेकिन दोनों ही ओर सीटों के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि, दोनों गठबंधनों में आज रात तक सीट बंटवारे को लेकर बातचीत फाइनल होने के साथ ही कौनसी सीट किस दल के हिस्से में आएगी और कहां से कौन प्रत्याशी होगा, यह तय हो जाएगा. जिसके बाद आघाडी व युति में शामिल रहनेवाले दलों के प्रत्याशियों के नाम घोषित करने के साथ ही उनके नाम पर बी-फॉर्म जारी करते हुए कल उनके नामांकन प्रस्तुत करवाए जाएंगे. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम चार घंटे बेहद गहमा-गहमी से भरे रहनेवाले है.

Back to top button