ताडोबा पहुंची सांसदों की दस सदस्यीय संसदीय समिति

चंद्रपुर/दि.29- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विषयक दस सदस्यीय संसदीय समिति ताडोबा-अंधारी व्याघ्र परियोजना के दौरे पर पहुंची है. सांसद भुवनेश्वर कलिता की अध्यक्षता में यह समिति दो दिवसीय प्रवास पर ताडोबा आई है. समिति के समक्ष ताडोबा-अंधारी व्याघ्र परियोजना के क्षेत्र संचालक प्रभुनाथ शुक्ला ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान समिति पर्यावरण, प्रदूषण तथा ताडोबा व्याघ्र परियोजना से सटे कोयला खदानों के जंगल और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी जुटा रही है.
सांसद भुवनेश्वर कलिता की अध्यक्षता वाली इस समिति में सांसद जगदंबिका पाल, त्रिवेंद्र सिंह रावत, के. आर. सुरेश रेड्डी, महेश कश्यप, संतोष कुमार, पाका वेंकट, परिमल नाथवाणी, जशुभाई राठवा, फ्रांसिस जॉर्ज, बलवंत बसवंत और वासमी कृष्ण गद्दाम शामिल हैं. इसके अलावा निदेशक अरुण कुमार, समिति अधिकारी वैभव जैन, वरिष्ठ सचिव हरीश कुमार, एनटीसीए के नंदकुमार काले, वन अधिकारी योगेश वरखड़, श्रीनिवास राव, वैभव माथुर और जितेंद्र रामगांवकर भी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने ताडोबा व्याघ्र परियोजना क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा स्थानीय वन अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, संसदीय समिति दौरे के दौरान एकत्र की गई जानकारी के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर लोकसभा में प्रस्तुत करेगी.





