1 वर्ष में 93.72 लाख का एमडी, चरस, गांजा जब्त
शहर आयुक्तालय क्षेत्र की कार्रवाई

* 65 मामले एनडीपीएस के तहत दर्ज
* 127 को धर दबोचा
अमरावती/दि.30 – शहर पुलिस तथा अपराध शाखा द्बारा 1 जनवरी से 29 दिसंबर 2025 के दौरान एनडीपीएस कानून के अंतर्गत मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विभिन्न तरह के अभियान चलाये गए. इस अवधि में कुल 65 अपराध दर्ज किए गए. जिनमें 127 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ अंतर्गत एमडी ड्रग्स, गांजा, चरस तथा अन्य माल जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 93 लाख 72 हजार रुपए बताई गई है. विशेष तौर से इनमें से 80 फीसदी कार्रवाई क्राईम ब्रांच अंतर्गत की गई हैं. विगत 4 वर्षों की तरह वर्ष 2025 में भी रिकॉर्ड ब्रेक कार्रवाई की गई है.
पिछले 4 से 5 सालों में अमरावती शहर के भीतर एमडी ड्रग्स को लेकर भारी मात्रा में खरीदी बिक्री का चलन देखा गया है. जहां युवा वर्ग नशे के इस दलदल में फसते जा रहे हैं. वहीं वर्ष 2025 में ड्रग्स तस्करों की कमर तोडने में क्राइम ब्रांच ने भी किसी तरह की कसर नहीं छोडी हैं. जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक ड्रग्स की तस्करी में 15 अपराध दर्ज किए गए है. जिसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने 705 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है, जिनकी कुल कीमत 66 लाख 83 हजार रुपए बताई गई हैं.
गांजा तस्करी मामले में वर्ष 2025 में पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की है, मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस ने कई बार विशेष अभियान भी चलाया. इसी तरह अमरावती शहर क्षेत्र में गांजा तस्करी मामले में 12 अपराध दर्ज किए गए हैं. जिसमें पुलिस ने 22 तस्करों से 88 किलो 559 ग्राम का गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत 23 लाख 23 हजार रुपए बताई गई हैं. इसके अलावा आयुक्तालय क्षेत्र में गांजा सेवन करने वाले मामलों में 36 मामले दर्ज करते हुए उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
बता दे कि यह मादक पदार्थ को लेकर युवा वर्ग बबार्दी की राह पर देखा जा सकता है. जबकि इस तस्करी को लेकर और भी कई तरह के मामलों का पर्दाफाश करने में अपराध शाखा पुलिस फिलहाल जुटी हुई हैं. पुलिस आयुक्त राकेश ओला, क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हान के नेतृत्व में आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. अमरावती शहर पुलिस की इस सघन और प्रभावी कार्रवाई से नशे के अवैध कारोबार पर बडा प्रहार हुआ है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा.
* दो कार्रवाई में 1.450 किलोग्राम चरस जब्त
ड्रग्स व गांजे के अलावा शहर में चरस का नशा करनेवाले भी कई लोग देखे जाते है. इसी तरह वर्ष 2025 में चरस तस्करी संबंध में दो मामले दर्ज किए गए है. जिसमें तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उनके पास से 1.450 किलोग्राम का चरस बरामद किया गया है. जिसकी कुल कीमत 3 लाख 65 हजार रुपए बताई गई है. जिसमें से आधा किलो चरस कैदी के पास से ही बरामद हुआ था. इस तरह कुल 65 मामलों में 127 आरोपियों के पास से 93 लाख 72 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है.





