अचलपुर में ट्रैक्टर सापन नदी में गिरा, किसान की मौत

अचलपुर/दि.30 – खेत से कपास की चुनाई कर ट्रैक्टर से घर की तरफ लौट रहे किसान की ट्रैक्टर सापन नदी में गिरने से मृत्यु हो गई. मृतक किसान का नाम अचलपुर के नौबागपुरा निवासी प्रमोद उर्फ बाबू शिवहरी मेहरे (42) हैं. यह घटना सोमवार को अपरान्ह 4 बजे घटित हुई.
सरमसपुरा थाना क्षेत्र के हनवतपुरा परिसर में स्थित अपने खेत से प्रमोद मेहरे कपास की चुनाई होने के बाद सापन नदी के तट से अपने ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे. नदी किनारे की सडक अचनाक धस जाने से ट्रैक्टर नदी में गिर गया. ट्रैक्टर के निचे दबकर प्रमोद मेहरे की घटनास्थल ही मृत्यु हो गई. हादसा होते ही परिसर के नागरिक तत्काल घटनास्थल की तरफ दौड पडे और उन्होंने ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान प्रमोद मेहरे को बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. प्रमोद मेहरे के पीछे पत्नी, बेटा और बेटी का परिवार है.

Back to top button