खोडके गुट में सभी प्रभागों ने घोषित किए अपने प्रत्याशी
अजीतय पवार गुट वाली राकांपा के प्रत्याशियों की सूची हुई जारी

* ऐन समय पर अन्य दलों से भी पार्टी में हुई ‘इनकमिंग’
अमरावती /दि.30- अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु आज विधायकद्वय संजय खोडके व सुलभा खोडके तथा पार्टी के युवा नेता यश खोडके द्वारा अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से पार्टी प्रत्याशियों की सूची घोषित की गई. खास बात यह रही कि, खोडके गुट ने अपने द्वारा की गई पूर्व घोषणा के अनुरुप शहर 22 प्रभागों की 87 में से 85 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है. वहीं प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा की चार में से दो सीटों को आपसी समझौते के तहत शिवसेना उबाठा के लिए छोडा गया है. इसके अलावा खास बात यह भी रही कि, ऐन समय पर टिकट कट जाने के चलते अन्य दलो के कई प्रबल दावेदारों ने आज ऐन समय पर विधायकद्वय खोडके के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश कर लिया. जिसके चलते आज सुबह से ही विधायकद्वय खोडके दंपति के निवास पर अच्छी-खासी भीडभाड लगी रहने के साथ ही ‘इनकमिंग’ का भी दौर चलता रहा. साथ ही साथ विधायकद्वय खोडके दंपति के नेतृत्व तथा युवा नेता यश खोडके की देखरेख के तहत पार्टी प्रत्याशियों को पार्टी की ओर से ‘बी-फॉर्म’ जारी किए गए.
बता दें कि, राज्यस्तर पर महायुति में शामिल अजीत पवार गुट वाली राकांपा ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजय खोडके के आग्रह पर अमरावती मनपा के चुनाव में ‘एकला चलो’ की भूमिका अपनाई थी और विधायक खोडके ने मनपा के चुनाव हेतु सभी 22 प्रभागों की 87 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी खडे करने की घोषणा की थी. जिसके चलते सभी प्रभागों में आरक्षण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने का काम विगत 4-5 दिनों से लगातार जारी था. साथ ही साथ ऐन समय पर अन्य पार्टियों से होनेवाली ‘इनकमिंग’ की संभावना को देखते हुए कई सीटों पर अन्य दलों से आनेवाले इच्छुकों को टिकट दिए जाने की गुंजाइश भी बाकी रखी गई थी. वहीं आज नामांकन दायर करने के अंतिम दिन विधायक खोडके ने अमरावती मनपा के चुनाव हेतु अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की.
* राकांपा के किस प्रभाग से कौन-कौन हैं प्रत्याशी?
– प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव
मेघा रत्नदीप बागडे, चंद्रकांत खेडकर, स्नेहल ऋतुराज राऊत, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले.
– प्रभाग क्र. 2 पीडीएमसी
रवि वानखडे, मीनल योगेश सवाई, राजश्री मोहन क्षीरसागर, प्रमोद महल्ले.
– प्रभाग क्र. 3 नवसारी
प्रिया प्रमोद धनाडे, संकेत दिलीप महल्ले, परवीन बानो मोहम्मद फारुख, प्रशांत डवरे.
– प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी
अ. नफीज अ. हफीज कुरैशी, नाजीया परवीन जकी मुल्ला, फौजीया तहेसीन नदीम, शेख जुबैर शेख जब्बार.
– प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी – अविनाश पारडे, श्रद्धा पीयूष मोरे, सारिका नीलेश वडे, भागवत उर्फ बंडू निंभोरकर.
– प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग
प्रथमेश गवई, सरोज सुगनचंद गुप्ता, रीना प्रवीण भोरे, अजेश बिजोरे.
– प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम
रेखा भूषण बनसोड, मनीष बजाज, अंजली प्रवीण महल्ले, मोहित भोजवानी.
– प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम
सुहासिनी अंबादास जावरे, रामचरण चव्हाण, स्वाती सचिन निकम, मुमताज शेख.
– प्रभाग क्र. 9 वडाली-एसआरपीएफ
विजय बाभुलकर, निकिता पवार, ममता संदीप आवारे.
– प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर
सुजाता राजेश जंजाल, अर्चना मनीष पाटिल, मंगेश मनोहरे, अविनाश मार्डीकर.
– प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा
शीतल मंगेश गोंडाणे, चेतन वानखडे, सुजाता बोबडे, किशोर भुयार.
– प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद-बेलपुरा
गणेश तंबोले, मेघा अजय हरणे, वर्षा प्रवीण कदम, अमोल देशमुख.
– प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण
दिनेश उर्फ डैडी देशमुख, संगीता राजाभाऊ लुंगे, रश्मी नावंदर, रतन पहेलवान डेंडूले.
– प्रभाग क्र. 14 जवाहर गेट-बुधवारा
मो. जाकीर अ. मजीद व अनिषा मनीष चौबे.
– प्रभाग क्र. 15 – छायानगर-गवलीपुरा
शाहेदाबानो मो. अय्यूब, सिराज मेमन सुलेमान मेमन, नसीम सुलताना मो. शारीक, शेख जफर शेख जब्बार,
– प्रभाग क्र. 16 – अलीम नगर-रहमत नगर
डॉ. अतुफा हुमा हाजी रफीक, फरजाना बानो मो. अकील, अहमद खान पत्रकार, अब्दुल सत्तार रारानी.
– प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर
सुमीत चंदा सरकटे, सरोज गोपाल चिखलकर, आशीष कपिले, प्रा. अजय बोंडे.
– प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-श्री संत कंवरराम
एड. प्रणाक्षी मयूर झांबानी, अभिषेक हजारे, वैशाली सतीश ढेपे, नीलेश रामकृष्ण सुरंजे.
– प्रभाग क्र. 19 साईनगर-अकोली
सागर देशमुख, चरणजीत कौर उर्फ रीना नंदा, हर्षदा हेमंत गडकरी, हेमंत राजकुमार मानके.
– प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी
राजू उर्फ गजू बिहार, सुदेशिनी संजय मलनकर, रोशना धनराज निंभोरकर, गजानन गोमासे.
– प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा
मेघा शरद ठोसरे, जयश्री मोरे, अजय बेहरे, योगेश कावरे.
– प्रभाग क्र. 22 नवी बस्ती बडनेरा
मौसमी वैभव नंदागवली, अ. माजीद शेख मेहमूद, इशरत बानो मन्नान खान, अकरम देशमुख.





