महालक्ष्मी जिनिंग फैक्टरी में भीषण आग

लाखों रुपए का नुकसान

* भातकुली थाना क्षेत्र के गणोजा देवी की घटना
अमरावती/दि.30- भातकुली थाना क्षेत्र में आनेवाले गणोजा देवी के महालक्ष्मी जिनिंग फैक्टरी में आज मंगलवार 30 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे के दौरान भीषण आग लग गई. इस आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक भातकुली तहसील के गणोजा देवी में महालक्ष्मी जिनिंग फैक्टरी है. इस फैक्टरी में आज मंगलवार 30 दिसंबर को हर दिन की तरह काम चल रहा था. लेकिन दोपहर 1.30 बजे के दौरान अचानक जिनिंग में आग लग गई. कपास का ढेर बाहर लगा हुआ था. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस कारण चारों तरफ अपरातफरी मच गई. घटना की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई. जानकारी मिलते ही अमरावती से अग्निशमन दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा साथ ही भातकुली पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया. अथक प्रयासों के बाद आग को काबू में किया गया.लेकिन तब तक लाखों रुपए का कपास जलकर राख हो गया था. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.

Back to top button