स्व.मंगेश चव्हाण का नेत्रदान

अमरावती/दि.31 -मु. सावंगा (मेध), ता. मूर्तिजापूर, जिला अकोला निवासी स्व. मंगेश दशरथ चव्हाण का निधन हो गया. वह 37 वर्ष के थे. चव्हाण परिवार के सदस्यों ने इस दुख की घडी में स्व. मंगेश का नेत्रदान करने का निर्णय लिया. इसके लिए उन्होंने अमरावती के दिशा ग्रुप व दिशा एज्युकेशन फाऊंडेशन द्वारा संचालित दिशा इंटरनॅशनल आय बँक इस धर्मदाय नेत्रपेढी से संपर्क केला. दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्निल गावंडे, दिशा आय बैंक के डेप्युटी मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अंकित हरवानी, हिमांशू बंड, अनिल देशमुख ने मरणोपरांत नेत्रकमळ दान कराने की प्रक्रिया पूर्ण की.
नेत्रदान का पवित्र कार्य करने पर दिशा एजुकेशन फाऊंडेशन व दिशा इंटरनॅशनल आय बँक की अध्यक्ष कुंदा अरुण गावंडे व सचिव स्वप्निल अरुण गावंडे द्वारा चव्हाण परिवार का आभार व्यक्त किया गया. दिशा ग्रुप व दिशा इंटरनॅशनल आय बँक के सभी संचालक मंडल व कार्यकर्ताओं की ओर से स्व. श्री. मंगेश दशरथ चव्हाण को श्रद्धांजली अर्पित की गई.





