विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक

आरती राजेश वानखडे का प्रतिपादन

* तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ
अमरावती/ दि. 31जितना ध्यान शिक्षा पर दिया जाता र्है. उतना ही ध्यान खेल पर भी दिया जाना चाहिए. शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी किया जा सकता है. खेल की वजह से शरीर स्वस्थ्य रहता है. विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है, ऐसा प्रतिपादन सामाजिक कार्यकर्ता आरती राजेश वानखडे ने किया. वे जिला परिषद शाला में आयोजित क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थी.
आरती वानखडे ने आगे कहा कि आज स्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ खेलों में भी दिलचस्पी आवश्यक है. जिला परिषद की शालाओं में क्रीडा, सांस्कृतिक व शैक्षणिक उपक्रम और अधिक सक्षम बनाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए. जिसमें समाज भी सकारात्मक भूमिका ले. ऐसा आवाहन करते हुए उन्होंने शासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी इस दौरान दिया. पसं अमरावती अंतर्गत जिला परिषद तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 30 व 31 दिसंबर के दौरान स्थानीय जिला परिषद हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में किया गया है.
तहसील स्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा व सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार 30 दिसंबर को किया गया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति अमरावती के गुट विकास अधिकारी सुदर्शन तुपे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत की सरपंचा कविता डांगे, वैद्यकीय अधिकारी संदीप शेंडगे, मोहम्मद शहबाज, अब्दुल खान, पूर्व विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष नितिन हटवार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेक गुल्हाने, वीरेंद्र लंगडे, गुट शिक्षाधिकारी संदीप बोडके, अरूण राउत, प्रा. मोरेश्वर इंगले, सुरेंद्र कोठार, प्राचार्य देवेन्द्र ठाकरे, तंटामुक्ति समिति अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व गुट शिक्षाधिकारी धनंजय वानखडे, नीलेश कलस्कर, शिक्षण विस्तार अधिकारी सुधीर खोडे उपस्थित थे.
ध्वजारोहण, राष्ट्रगीत, राज्यगीत व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. विद्यार्थियों ने सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित मान्यवरों का स्वागत किया तथा जिप कन्या शाला की छात्राओं ने वारी प्रस्तुत कर उपस्थितों का मन जीत लिया. वहीं गुट शिक्षाधिकारी संदीप बोडखे ने अपने प्रास्ताविक के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा व महत्व विषद किया तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सुदर्शन तुपे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में खेलों का महत्व बताया. सरपंच कविता डांगे ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए क्रीडा स्पर्धा में सहभाग लेेनेवाले विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान जिला परिषद आदर्श पुरस्कार प्राप्त शिक्षक इंदिरा रेवसकर, तेजस्वी आशीष निकम, वनिता बोरोडे, आयडॉल टीचर वीरेंद्र ब्राह्मण का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. दो दिवसीय इस महोत्सव में विविध क्रीडा स्पर्धा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें तहसील की शालाओं के विद्यार्थियों ने उत्स्फुुर्त सहभाग लिया.

Back to top button