सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक मतदाता जनजागृति की जाए
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने दिए निर्देश

* आम चुनाव 2025-26 की पृष्ठभूमि पर स्वीप कार्यक्रम का लिया जायजा
अमरावती/दि.31 -आने वाले आम चुनाव 2025-26 को पारदर्शक, निर्भिक और लोगों की भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक कराने के मकसद से, अमरावती महापालिका आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौम्या शर्मा चांडक ने 30 दिसंबर, स्वीप (सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम पर एक विस्तृत समीक्षा बैठक की. यह बैठक अमरावती महापालिका मुख्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई. इस बैठक में मतदाता जनजागृति के लिए लागू किए जा रहे विविध उपक्रमों का जायजा किया गया. आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौम्या शर्मा चांडक ने साफ किया कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य मकसद चुनाव प्रक्रिया में लोगों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाना, मतदान का प्रतिशत बढ़ाना और लोगों में लोकतंत्र प्रक्रिया में भरोसा जगाना है. बैठक के दौरान, सौम्या शर्मा चांडक ने सोशल मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर और असरदार तरीके से लोगों में जागरूकता फैलाने के साफ निर्देश दिए.
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया के असर को देखते हुए उन्होंने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर), वॉट्सऐप, यूट्यूब जैसे मीडिया का योजनाबद्ध और सकारात्मक इस्तेमाल करके वोटर्स तक चुनाव से जुड़ी जानकारी पहुंचाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल युवा वोटर्स, महिला वोटर्स, दिव्यांग वोटर्स और शहरी इलाकों में कामकाज में व्यस्त मतदाताओं तक पहुंचने में असरदार होगा. इस मौके पर मतदाता सूची में नाम रजिस्ट्रेशन, नाम में दुरूस्ती, पता बदलना, वोटर कार्ड से जुड़ी जानकारी और मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी लोगों तक आसान भाषा में पहुंचाने पर फोकस करने के निर्देश दिए गए. विविध जनजागृति उपक्रम, पोस्टर, वीडियो, मैसेज और नवीनतम कल्पनाओं का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए ताकि हर योग्य नागरिक अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर सके. आयुक्त एवं चुनाव अधिकारी सौम्या शर्मा चांडक ने अपील की कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी यंत्रणाओं ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पहचानें और समन्वय से काम करें. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम को असरदार तरीके से लागू करने के लिए महापालिक के विविध विभाग, शिक्षा संस्था, स्वयंसेवी संंगठन व नागरिकों की सहभागिता लेना जरूरी है. इस समीक्षा बैठक में अमरावती मनपा के विविध विभाग के अधिकारी, चुनाव शाखा के कर्मचारी और स्वीप कार्यक्रम से जुडे अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान सभी ने अपने सुझाव और अनुभव बताए. प्रशासन आम चुनाव 2025-26 को सफल बनाने के लिए तैयार है, और इस बैठक से यह पक्का संदेश दिया गया कि मतदाता जागृति लोकतंत्र को मजबूत करने का पहला कदम है.





