तक्षशिला महाविद्यालय के छात्रों ने वसा संस्था को दी भेंट

अमरावती/दि.31 -श्री दादासाहेब गवई चॅरिटेबल ट्रस्ट संचालित तक्षशिला महाविद्यालय के वाणिज्य व व्यवस्थापन विभाग ने वसा पशु संवर्धन संस्था, मंगलधाम कॉलनी में पर्यावरण विषयक भेंट दी. इस समय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधुरी फुले के मार्गदर्शन में विभाग के प्रा. स्वप्नील मानकर, प्रा. आचल साबले, प्रा. मिनल दाभाडे, प्रा. मनिषा वैद्य, प्रा. मीनाक्षी सर्वटकर, प्रा. अनिल मनवर, प्रा. शुभम तायडे सहित 40 विद्यार्थियों का समावेश था. इस समय छात्रों के हाथों पशुओं को एक दिन का अन्नदान दिया गया. इस भेंट दौरान प्राणियों के प्रति आत्मीयता, प्रेम, सद्भावना निर्माण हुआ. छात्रों ने संस्था की विस्तार से जानकारी प्राप्त की.

Back to top button