तक्षशिला महाविद्यालय में गणित दिवस मनाया

अमरावती/दि.31 -तक्षशिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिन मनाया गया. यह कार्यक्रम महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती निमित्त संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि तथा वक्ता के रूप में श्री ब्रिजलाल बियाणी के गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हर्षल परलीकर, बतौर अध्यक्ष मराठी विभाग प्रमुख डॉ. पंडित राठोड, डॉ. प्रवीण वानखडे, प्रा. सचिन कुमरे, डॉ. प्रणाली पेटे, प्रा. पीयूष ठाकरे, प्रा. कुणाल मेंडके आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित सभी मान्यवरों ने उच्च शिक्षा और गणित विषय में करियर के अवसर विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया. तथा छात्रों ने संकल्पनात्मक स्पष्टता, निरंतर अभ्यास, कौशल विकास पर जोर देकर आत्मविश्वास से आगे बढने का संदेश दिया. कार्यक्रम में प्रा. राजेश गजभिये, रोहिणी इंगलेे, प्रा. कोमल मनोहरे, प्रा. स्वाती गवई, प्रा. राखी बोंद्रे, आचल जाधव, प्रियंका पवले सहित शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संचालक आदित्य वाहणे, प्रगती लांजेवार ने प्रयास किए. उपस्थितों का आभार सायली रहांगडाले ने व्यक्त किया.

Back to top button