9 डिग्री पर ठिठुरी अमरावती
संभाग में यवतमाल सबसे कोल्ड

* कल से चार दिनों तक थोडी राहत
* सोमवार से पुन: कडाके की सर्दी
अमरावती/दि.31 – उत्तरी भारत में चल रही बर्फबारी के चलते मैदानी भागों में शीत लहर देखी जा रही है. अमरावती का आज का तापमान 9 डिग्री तक लुढका था. संभाग में देखा जाए तो यवतमाल 8 डिग्री से कम पारे के साथ सबसे सर्द बना हुआ है. जाडे से अगले चार दिनों तक थोडी राहत मिलने की संभावना मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने व्यक्त की. उन्होंने यह भी बता दिया कि सोमवार से पारा पुन: गोता लगाएगा और अगला सप्ताह कडाके की सर्दी का रह सकता है. अमरावती में दिसंबर- जनवरी के इन दिनों में इतनी ठंड होती ही है.
कल से मिलेगी राहत
प्रा. बंड ने अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि उत्तरी भारत में हिमपात के कारण सर्द हवाएं आ रही है. जिससे पश्चिम विदर्भ ठिठुर रहा है. कल से बंगाल की खाडी में बने हवा के कम दबाव के कारण उत्तरी क्षेत्र में बारिश की संभावना बनी हैं. यही स्थिति उत्तर से आनेवाली सर्द हवाओं को गर्म कर देगी. जिससे अमरावती और परिसर का पारा 3-4 डिग्री बढ जाएगा. किंतु इसके बाद दोबारा उत्तरी क्षेत्र से ठंड की बयार के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. अंदाज है कि पारा 3-4 डिग्री तक लुढकेगा. जिससे अगला सप्ताह सर्द रहने की पूरी संभावना अमरावती संभाग के लिए प्रा. डॉ. बंड ने व्यक्त की है.
इधर नए वर्ष का जश्न
गुजरते अंग्रेजी वर्ष 2025 को विदाई देने और नववर्ष 2026 का स्वागत करने हेतु सभी तैयार हैं. प्रा. बंड ने बताया कि मौसम साफ और आनंददायक रहेगा. प्रा.बंड ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए गर्म कपडो सहित सभी उपाय करने कहा है. बता दें कि विदर्भ के सभी जिलो में प्रमुख नगरों-शहरों का अधिकतम पारा भी 30 डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा है. जिससे ठंड का ऐहसास अधिक हो रहा है. देहाती भागों में निश्चित ही सर्द हवाओं ने लोगों की दैनंदिन कामकाज को प्रभावित किया है.
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
जिला न्यूनतम तापमान
बुलढाणा 13.2
अकोला 11.5
चंद्रपुर 11.0
अमरावती 9.0
भंडारा 10.0
वर्धा 10.0
वाशिम 10.2
ब्रम्हपुरी 10.4
गढचिरोली 9.6
गोंदिया 8.6
नागपुर 8.6
यवतमाल 8.8





