अलका सरदार का नामांकन रद्द करें
किशोर भुयार की चुनाव अधिकारी से मांग

अमरावती/दि.31- मनपा प्रभाग क्रमांक 11 रूक्मिणी नगर- फ्रेजरपुरा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार के उम्मीदवार किशोर भुयार ने बीजेपी प्रत्याशी अलका सरदार का परचा खारीज करने की मांग की हैं. उन्होंने चुनाव अधिकारी को लिखित शिकायत देकर सरदार पर पिछला चुनाव लडने के बावजूद उसकी जानकारी छिपाने का दावा किया है.
शिकायत में किशोर भुयार ने कहा कि उक्त प्रभाग की ड ओपन सीट से अलका सरदार ने भी नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने प्रतिज्ञा पत्र में पिछले चुनाव के बारे में जानकारी नहीं दी हैं. जबकि सरदार ने पिछला 2017 का चुनाव संबंधित जानकारी निरंक बताई है. भुयार ने इस पर आपत्ति लेते हुए सरदार का नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए शिकायत की कॉपी आज दोपहर राज्य चुनाव आयुक्त व महापालिका की आयुक्त व प्रशासक को भी देने की जानकारी है. बता दे कि आज नामांकनो की छाननी हो रही है. दो जनवरी तक नाम पीछे लिए जा सकेंगे.





