2025 अलविदा : थर्टी फर्स्ट का जश्न शुरु

होटल और रेस्तरां में बुकिंग फुल

* तडके 5 बजे तक शुरु रहेंगे बार
* शहर में खाकी का कडा पहरा
* वाहनों की और चालकों की जांच होगी
अमरावती/दि.31 – साल भर की खट्टी-मीठी यादों के साथ वर्ष 2025 को अलविदा करने के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. जिसको लेकर चारों ओर खासतौर पर युवाओं में जबरदस्त जोश बना हुआ है. इसे देखते हुए शहर समेत जिले के प्रमुख होटलों, रेस्टोरेंट और माल में तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसके साथ ही सरकार ने शराब के शौकीनों के लिए परमिट रुम और बियर बार को तडके 5 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी है. वहीं वाइन शॉप को भी देर रात 1 बजे तक खुला रखा जा सकेगा. इस बीच युवाओं ने भी जश्न मनाने की तैयारियां पूर कर ली है. कुछ युवा अपने मोहल्ले में ही डीजे बुलाकर पार्टी का आयोजन करने की तैयारियां कर चुके हैं, तो कुछ ने बिल्डिंग की इमारत के छतों पर पार्टी की तैयारी कर रखी है.
* ग्राहकों के लिए ऑफर्स की भरमार
नए साल के स्वागत को लेकर सुनहरा अवसर बनाने हेतु बार, रेस्टोरेंट तथा कई नामचीन होटल द्वारा ग्राहकों के लिए बुधवार की रात को लबालब ऑफर रखे हुए है. जिसमें अनलिमिटेड फूड से लेकर बैठने हेतु विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में लोगों ने फैमिली प्लानिंग भी पूरी तरह से कर रखी है. जबकि कई होटल और रेस्टोरेंट के टेबल बुक एडवांस बुकिंग के तहत किए जा चुके है.
* 1021 अधिकारी, कर्मचारी तैनात
महानगर पालिका चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू रहने से कानून सुव्यवस्था बरकरा रहने हेतु पुलिस ने शहर के चारों ओर कडा बंदोबस्त लगा रखा है. पुलिस के बंदोबस्त में कुल 39 स्थानों पर नाकाबंदी एवं विभिन्न स्थानों पर जांच की जाएगी. इस बंदोबस्त के लिए 3 पुलिस उपायुक्त, 3 सहायक पुलिस आयुक्त, 95 पुलिस अधिकारी तथा 920 पुलिस कर्मचारी थाना स्तर, यातायात विभाग, अपराध शाखा एवं अन्य विशेष पथक तैनात किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी.

* सीपी ओला ने ली ट्रैफिक अधिकारियों की बैठक
आचार संहिता लागू रहने के चलते तथा सडक दुर्घटनाओं के चढते मामलों को लेकर पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने सोमवार और मंगलवार को यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर बुधवार 31 दिसंबर के बंदोबस्त तथा कार्रवाई संदर्भ में दिशा-निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार इस समय सीपी ओला ने साफ शब्दों में कहा कि, आम नागरिकों को वेबजह तकलीफ ना दी जाएं और ड्रंक एंड ड्राइव व ट्रैफिक नियम तोडनेवाले कार्रवाई से बचना नहीं चाहिए.

Back to top button