शहर में पिस्तौल के 4 लाईसेंस रद्द

सीपी राकेश ओला की कार्रवाई

* अन्य लाईसेंसो को भी खंगाला जा रहा
* शहर में कुल 358 लाईसेंस, 372 लाईसेंसी हथियार
अमरावती/दि.31 – अमरावती शहर में पुलिस आयुक्त राकेश ओला द्वारा की गई कार्रवाई में चार पिस्तौल लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, यह कदम लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और दस्तावेज़ों की समीक्षा के बाद उठाया गया है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में मौजूद अन्य हथियार लाइसेंसों की भी गहन जांच की जा रही है. वर्तमान में अमरावती शहर में कुल 358 लाइसेंसधारी हैं, जिनके पास 372 लाइसेंसी हथियार दर्ज हैं. कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Back to top button