मनपा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगा राजवीर जनहित संगठन
अध्यक्ष रहमत खान ने पत्रवार्ता में स्पष्ट की अपनी भूमिका

* किसी भी प्रभाग से संगठन के प्रत्याशी खडे नहीं करने की घोषणा
अमरावती/दि.31 – स्थानीय प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा से चुनाव लडने के इच्छुक राजवीर जनहित संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार व युवा प्रत्याशी फरीद खान के नामांकन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते खारिज कर दिए गए. जिसके चलते इस प्रभाग की एससी-एसटी व ओबीसी सीट से चुनाव लडने के इच्छुक संगठन के प्रत्याशियों ने भी चुनाव नहीं लडने का निर्णय लिया है. इसके अलावा शहर के अन्य प्रभागों से भी संगठन ने अपने प्रत्याशी खडे नहीं करने का फैसला लिया है, इस आशय की घोषणा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार द्वारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में की गई.
इस पत्रवार्ता में रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने कहा कि, मनपा चुनाव में धन शक्ति, बल शक्ति तथा बाहुबलि व गुंडा तत्वों का जबरदस्त बोलबाला हो चुका है. जिसके चलते राजवीर संगठन के शांतिप्रिय प्रत्याशियों एवं उनके साथ जुडे निस्वार्थ समर्थकों के लिए खतरा पैदा होने की पूरी संभावना है. जिसके चलते राजवीर संगठन ने खुद को मनपा चुनाव से दूर रखने का ही फैसला लिया है. साथ ही संगठन ने यह निर्णय भी लिया है कि, शहर के प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी, प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी, प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा, प्रभाग क्र. 16 अलीम नगर-रहमत नगर, प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम-चपराशीपुरा, प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा में समविचार धारा व जनता के लिए सामाजिक काम करनेवाले प्रत्याशियों का राजवीर संगठन की ओर से समर्थन किया जाएगा.





