मुस्लिम बहुल प्रभागों में भी कांग्रेस के कई प्रबल दावेदारों की कटी टिकट

कई प्रबल दावेदारों ने किया बगावत का झंडा बुलंद

* कुछ ने पाला बदला, कुछ निर्दलीय के तौर पर मैदान में
अमरावती/दि.31 – गत रोज मनपा चुनाव के लिए नामांकन का आखरी दिन था और नामांकन की आखरी तारीख पर ही अन्य सभी प्रमुख दलों की तरह कांग्रेस पार्टी ने भी अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते हुए प्रत्याशियों के नाम पर पार्टी के बी-फॉर्म जारी किए. लेकिन प्रत्याशियों के नाम तय करते समय कांग्रेस पार्टी ने टिकट के लिए प्रबल दावेदार रहनेवाले अपने कई प्रमुख चेहरों के टिकट ही काट दिए. जिसके चलते मुस्लिम बहुल प्रभागों से कांग्रेस की टिकट हेतु प्रबल दावेदार रहनेवाले इच्छुकों में जबरदस्त असंतोष की लहर दिखाई दे रही है. जिसमें से अधिकांश ने बगावत का झंडा बुलंद किया है. जिसके तहत जहां कई प्रमुख दावेदारों ने अन्य पार्टियों से बी-फॉर्म हासिल करते हुए चुनाव लडने का ऐलान किया ैहै. वहीं कुछ इच्छुकों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पेश करते हुए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. जिसके चलते मुस्लिम बहुल प्रभागों में राजनीतिक समीकरण तेजी के साथ बदलते व बिगडते नजर आ रहे है.
बता दें कि, प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी-लालखडी से मेराज खान पठान, शफीक राजा एवं वसीम करोडपति को कांग्रेस की टिकट के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था. परंतु इन तीनों में से किसी को भी कांग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. जिसके चलते मेराज खान पठान ने अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने के साथ ही जमीन कॉलोनी प्रभाग से राकांपा के प्रत्याशियों को समर्थन देते हुए उनके पक्ष में प्रचार करने की घोषणा की है. वहीं शफीक राजा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने का निर्णय लिया है. जबकि वसीम करोडपति ने फिलहाल अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की है.
इसके साथ ही प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट से कांग्रेस की टिकट के लिए प्रबल दावेदार रहनेवाले असलम सलाट को भी कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं दी गई. जिसके चलते कांग्रेस ने अपनी टिकट कटने से नाराज होकर असलम सलाट ने एमआईएम पार्टी में प्रवेश कर लिया और एमआईएम ने असलम सलाट को प्रभाग क्र. 5 से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया. जो कांग्रेस प्रत्याशी की दावेदारी को कडी चुनौती देंगे. इसी तरह प्रभाग क्र. 3 नवसारी से कांग्रेस की टिकट हेतु आरिफ खान को प्रबल दावेदार माना जा रहा था. जिनका टिकट ऐन समय पर कट गया और टिकट कटते ही आरिफ खान ने वंचित बहुजन आघाडी में प्रवेश कर लिया. जिन्हें वंचित बहुजन आघाडी ने प्रभाग क्र. 3 नवसारी से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है.
इसके अलावा प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा से पूर्व पार्षद सलीम बेग युसूफ बेग व हमीद शद्दा कांग्रेस की टिकट हेतु प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने इन दोनों पूर्व पार्षदों की टिकट काट दी. जिसके चलते इन दोनों पूर्व पार्षदो ने प्रभाग क्र. 15 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने का ऐलान किया है. इसी तरह प्रभाग क्र.16 रहमत नगर-अलिम नगर से मो. अकील बाबू साहब व एजाज पहलवान को कांग्रेस की टिकट के लिए प्रबल दावेदार बताया जा रहा था. परंतु इन दोनों प्रमुख दावेदारों के टिकट भी ऐन समय पर कट गए. जिसके बाद मो. अकील बाबू साहब ने इसी प्रभाग में राकांपा की टिकट पर चुनाव लडने का निर्णय घोषित किया है. जबकि एजाज पहलवान फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ वाली भूमिका में है और उन्होंने किसी अन्य दल की टिकट पर या निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है.
उल्लेखनीय है कि, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों को कांग्रेस के मजबूत वोट बैंक के तौर पर देखा जाता है. जिसके चलते मुस्लिम बहुल प्रभागों में कांग्रेस के पास दावेदारों की अच्छी-खासी संख्या भी रहती है. जिसमें से कई दावेदारों को बेहद कद्दावर व प्रबल दावेदार भी माना जाता है. परंतु कल अपने अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करते समय कांग्रेस पार्टी ने ऐसे कई प्रबल व कद्दावर दावेदारों की टिकट ही काट दी. जिनमें कई ऐसे दावेदारों का भी समावेश रहा. जो विगत दो-तीन दशकों से कांग्रेस पार्टी के साथ जुडे रहे. साथ ही जिसमें से कुछ ने इससे पहले कांग्रेस पार्टी की टिकट पर ही चुनाव जीतते हुए मनपा में अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया. ऐसे में इन प्रबल दावेदारों ने कांग्रेस द्वारा अपना पत्ता काटे जाते ही और कांग्रेस पार्टी को क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाने हेतु बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. इसके चलते यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि, कांग्रेस द्वारा टिकट के लिए प्रबल दावेदारों का पत्ता काटे जाने का मुस्लिम बहुल प्रभागों में क्या असर होता है.

Back to top button