जिला परिषद में बदलाव की बयार
श्रेष्ठ 3 कर्मचारियों की वॉल ऑफ फेम पर फोटो

* सीईओ संजीता मोहपात्रा का उपक्रम
अमरावती/दि.31- मिनी मंत्रालय अर्थात जिला परिषद में तीन वर्षों से अधिक समय से प्रशासक राज चल रहा है. युवा आईएएस अधिकारी संजिता मोहपात्रा ने काफी कुछ बदलाव किए है. कामकाज सुधार का प्रयास रहा है. उनका नया महत्वाकांक्षी अभियान वॉलऑफ फेम अंग्रेजी नववर्ष में क्रियान्वित किया जा रहा है. सीईओ मोहपात्रा ने इस बारे में मंगलवार को सभी विभाग प्रमुख और बीडीओ को पत्र भेजे हैं. जिसके अनुसार शानदार काम करनेवाले कर्मचारी चुने जाएंगे, उनके फोटो वॉल ऑफ फेम पर लगाए जाएंगे.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यकुशलता का गौरव करने यह अभियान चलाए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी. योजना के अनुसार प्रत्येक माह तीन अफसर और कर्मचारी के फोटो लगाए जाएंगे. सामान्य नागरिकों और कार्यालय प्रमुखों द्बारा दिए गए कार्य समय पर करने, व्यवहार, टेबल और केबीन स्वच्छ रखना एवं सेवा नियमों के प्रावधानों के अनुसार दी गई जिम्मेदारी की कसौटी पर अफसर तथा कर्मचारी कसे जाएंगे.
बेस्ट एम्प्लाई ऑफ मंथ चयनीत होनेवाले अधिकारी व कर्मचारी का प्रत्येक माह अलग-अलग विभागों में चयन किया जाएगा. माना जा रहा है कि सीईओ की इस योजना से अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा मिलेगी. कार्यालय की कार्यक्षमता बढेगी. अंग्रेजी नववर्ष में कुछ नया करने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है. इसका क्यूआर कोड जारी कर दिया गया है.

आज शाम 7 बजे से सीपी ओला ऑन रोड
थर्टी फर्स्ट अर्थात बीते वर्ष को विदाई और नए अंग्रेजी वर्ष के स्वागत के जश्न में शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने खाकी ने कमर कसी हैं. मनपा चुनाव का भी माहौल चल रहा है. ऐसे में आज शाम 7 बजे से स्वयं पुलिस आयुक्त राकेश ओला अपने मातहतो के साथ ऑन रोड होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रिय घटनाओं को टालने 47 जगह पर नाकाबंदी के साथ सारी रात पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी. ड्रंक एंड ड्राईव रोकने एनलाइजर लेकर पुलिस बल तैनात रहेगा. तीनों डीसीपी, 7 एसीपी, 10 निरीक्षक और 3050 कर्मचारियों के तैनात रहने की जानकारी दी गई.





