मेरे साथ अन्याय, प्रभागवासियों से करूंगा चर्चा
बीजेपी के पूर्व नगरसेवक अजय सारस्कर का कहना

अमरावती/दि.31- भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश नगरसेवकों को दोबारा उम्मीदवारी दी गई. मेरे साथ ही अन्याय किया गया. अन्याय करने का कारण भी मैं समझ नहीं पा रहा हूं. मैंने निर्दलीय नामांकन भी भरा है. प्रभागवासियों से चर्चा सलाह कर निर्णय लूंगा. यह कहना रहा अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग 13 के पूर्व नगरसेवक एवं बीजेपी नेता अजय सारस्कर का.
अमरावती मंडल से वार्तालाप में अजय सारस्कर ने यह भी कहा कि उनके प्रभाग में सबसे ज्यादा विकास कार्य उन्होंने करवाए. वे सामान्य लोगों के लिए हर समय उपलब्ध और तत्पर रहते आए हैं. ऐसे में प्रभाग में केवल उन्हें ही भाजपा की दावेदारी से वंचित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि नेता से हुई हुज्जत के कारण शायद उनका पत्ता कटा हो. उन्हें आगे बढने से रोका जा रहा है. यह उनके जैसे कार्यकर्ता के लिए अन्यायकारी है. उन्होंने अपक्ष के रूप में भी फॉर्म भरा हैं. प्रभाग के लोगों के लिए वे दौडकर गए हैं. ऐसे में प्रभाग के लोगों से चर्चा और सलाह कर मनपा चुनाव लडने के बारे में निर्णय करने की बात अजय सारस्कर ने कही.





