थर्टी फर्स्ट को सीपी राकेश ओला रहे ऑन रोड

बंदोबस्त का लिया जायजा

* ड्रिंक एन्ड ड्राइव को लेकर सख्ती
* 920 जवान रहे तैनात
अमरावती/दि.1 -शहर में साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत को लेकर व्यापक स्तर पर पुलिस विभाग द्वारा तैयार की थी. लोग इस दौरान क्लब, होटल और रेस्टोरेंट में परिवार के साथ पहुंचकर नए साल का स्वागत करते हुए जश्न मानते दिखाई दिए. लोग अच्छे से नए साल का जश्न मना सके और शहर की शांति व्यवस्था कायम रहे इसलिए शहर पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी. पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने स्वयं ऑन रोड सड़क पर उतरते हुए शहर में लगाए गए कड़े बंदोबस्त का जायजा लेते नजर आए, इस दौरान अधिकारी से मुलाकात कर दिशा निर्देश दिए गए.
शहर में नए साल के स्वागत को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे. सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, क्लब और आयोजन स्थलों तक पुलिस की पैनी नजर थी. शहर पुलिस ने साफ संदेश दिया था कि नए साल को जश्न कानून की सीमाओं में रहकर मनाना होगा. सड़क पर हुडदंग करेने वालों पर पुलिस सख्ती के साथ निपटते नजर आई. इस समय सीपी ओला ने राजकमल चौक, इरविन चौक, पंचवटी चौक, शेगांव नाका, राजापेठ चौक आदि चौराहे पर बंदोबस्त का जायजा लेते नजर आए.
* ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर सख्ती
न्यू ईयर के मद्देनजर शहर भर में सुरक्षा को मजबूत किया गया था. रेलवे स्टेशन और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पर रेलवे पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी करते नजर आए. वहीं यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर सख्त कार्रवाई करते दिखाई दी. पुलिस द्वारा शहर में कुल 39 चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे, जबकि यातायात पुलिस ने अलग से करीब 50 स्थानों पर जांच व्यवस्था के लिए पॉइंट बनाएं थे. ब्रेथ एनालाइजर के जरिए वाहन चालकों की जांच की और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई करते नजर आए, न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर शाम 5 बजे से लेकर रात 2 बजे तक शहर की सड़कों पर पुलिस गश्त लगाते दिखाई दिए.
* 920 जवान रहें तैनात
इस संबंध में पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने पूर्व में ही अधिकारियों और रिजॉर्ट होटल संचालकों को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. उन्होंने बताया कि न्यू ईयर के दौरान कई स्थानों पर बड़े आयोजन होते हैं, जिन्हें देखते हुए लगभग 101 अधिकारी 920 पुलिस जवान तैनात किए गए. पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शहरभर में चेकिंग प्वाइंट सक्रिय रहें और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Back to top button