मां के अंतिम संस्कार के दौरान उम्मीदवार को मिला ‘एबी फार्म’

शिंदे गुट के प्रत्याशी ने दु:ख के बीच निभाया कर्तव्य

* अंमित समय में छोड दी थी चुनाव में उतरने की उम्मीद
नागपुर /दि.1 मां का निधन, घर में मातम और उसी समय महापालिका चुनाव के नामंकन की अंतिम घडी इतनी कठीन परिस्थिती आन पडने से योगेश गोंन्नाडे ने नगरसेवक पद की उम्मीद लगभग छोड ही दी थी. लेकिन मां के अंतिम संस्कार के दौरान ही पार्टी के नेतओें ने उनके हाथ में ‘एबी फार्म’ थमा दिया. और बेटे का कर्तव्य निभाने के बाद उन्हें चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामकंन दाखिल करने जाना पडा. शिंदे गुट के प्रभाग क्रमांक 5 के उम्मीदवार योगेश गोंन्नाडे ने के लिए यह पल बेहद भावुक करने वाला रहा.
पिछले 10 वर्ष तक नगरसेवक रहे. और सोमलवार स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य योगेश गोंन्नाडे पहले से ही चुनाव लडने की तैयारी में थे. लेकिन उनकी मां वत्सलाबाई गोंन्नाडे ने की तबियत अचानक गंभीर हो गई. इस हालत में भी दिया हुआ वादा निभानें के लिए वे रविवार को सोमलवार स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन में शामिल हुए थे. सोमवार को उनकी मां का निधन हो गया. मंगलवार को नामंकन दाखिल करने की अंतिम तारिख थी. लेकिन उन्हें ‘एबी फार्म’ नहीं मिला था. इस लिए उन्होने उम्मीद छोड दी थी.
इसी दौरान मानेवाडा घाट पर अंतिम संस्कार चल रहा था, तभी शिंदे गुट के नेता वहां ‘एबी’ फार्म लेकर पहुंचे. नेताओ की यह संवेदनशील पहल देखकर गोन्नाडे और उनका परिवार भावुक हो उठा अंतिम संस्कार पुरा होते ही, जब समय सीमा खत्म होने में केवल कुछ ही मिनट बाकी थे, योगेश गोंन्नाडे सीधे सतरंजीपुरा जोन कार्यलय पहुंचे और दोपहर 3 बजे से ठीक कुछ मिनट पहले उन्होेंने प्रभाग क्रमांक 5 से नामंकन दाखिल किया. मां के जाने का गहरा दु:ख मन में होने के बावजूद,कठीन समय में पार्टी द्वारा दिए गए साथ से उन्हें संतोष हैं. उन्होंने भावुक होंकर कहां कि परिवार में इतने कठिन दौर के बीच मिली उम्मीदवारी उन्हें अपनी दिवंगत मां का आर्शीवाद लगती हैं.

Back to top button