दापोरी में मारपीट

मोर्शी/दि.1 – मोर्शी तहसील के दापोरी ग्राम में एक व्यक्ति ने 19 वर्षीय युवक और उसकी मां व दोस्त के साथ मारपीट की. मारपीट करनेवाले आरोपी का नाम उमेश भोजराज इडपाची है.
जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के दौरान संदिग्ध उमेश इडपाची वाहनों पर लाठी मारता रहने की बात अजय परतेती (19) के ध्यान में आयी. उमेश ने उससे गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी और लाठी सीर पर मारकर उसे घायल कर दिया. इस अवसर पर अजय के दोस्त और उसकी मां मध्यस्ती करने गए तब उससे भी मारपीट की.





