आखिरकार सचिन भेंडे की उम्मीदवारी कायम
चुनाव आयोग ने मध्यरात्री को सुनाया फैसला

* तुषार भारतीय द्वारा लगाए सभी आरोप हुए निरस्त
* देर रात तक मनपा के बडनेरा जोन कार्यालय में युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं की रही भीड
* सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी रही तैनात
अमरावती/दि.1- अमरावती शहर के प्रभाग क्रमांक 19-ड पर सभी नागरिकों का ध्यान केंद्रीत है. यहां से युवा स्वाभिमान के प्रत्याशी सचिन भेंडे के नामांकन पर भाजपा प्रत्याशी तुषार भारतीय द्बारा दर्ज की गई आपत्ति को बुधवार 31 दिसंबर को पूरा दिन जांच और सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने निरस्त करते हुए सचिन भेंडे का नामांकन वैध करार दिया. भाजपा प्रत्याशी तुषार भारतीय द्बारा ली गई इस आपत्ति के बाद बडनेरा के मनपा जोन कार्यालय में युवा स्वाभिमान कार्यकर्ता तथा सचिन भेंडे समर्थकों की भारी भीड जमा हो गई थी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बंदोबस्त भी तैनात हो गया था. मनपा के जोन क्र. 7 बडनेरा में निर्वाचन निर्णय अधिकारी रहनेवाले तिवसा/भातकुली के उपविभागीय अधिकारी दादासाहेब दराडे द्वारा युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी सचिन भेंडे के पक्ष में फैसला दिए जाते ही युवा स्वाभिमान पार्टी एवं सचिन भेंडे के समर्थकों ने बडनेरा में काफी जल्लोष किया.
अमरावती मनपा के प्रभाग क्रमांक 19-ड साईनगर से युवा स्वाभिमान पार्टी की तरफ से सचिन भेंडे प्रत्याशी है और उनके सामने भाजपा के प्रत्याशी तुषार भारतीय प्रतिद्वंदी है. उन्होंने सचिन भेंडे के नामांकन पर आपत्ति दर्ज की थी. उनका आरोप था कि सचिन भेंडे ठेकेदार है और कोई भी ठेका लेने पर वह तीन साल का रहता है. वर्तमान में वह समयावधि समाप्त नहीं हुई है. इस कारण उनका नामांकन रद्द किया जाए. इस कारण चुनाव अधिकारी इस आपत्ति की जांच बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर देर रात तक करते रहे. सचिन भेंडे की तरफ से एड. दीप मिश्रा और उनके सहयोगी वकिलों ने पक्ष रखा. सचिन भेंडे का कहना था कि उनका ठेकेदारी का लाइसेंन्स अक्तूबर 2025 में समाप्त हो गया है. उन्होंने लाइसेन्स के नूतनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है. साथ ही उन्होंने प्रशासन को पहले से ही लिखित स्वरूप में पत्र दिया है कि उनका कोई भी लाईसेन्स होगा तो रद्द किया जाए. साथ ही भेंडे का कहना था कि मनपा ने लिखित स्वरूप में उन्हें पत्र दिया है कि वह अब मनपा के ठेकेदार नहीं है. जो भी काम चल रहे थे, वह 2024 में पूर्ण हुए है. इस बाबत प्रमाणपत्र भी सिटी इंजीनियर का उन्हें मिला है.
सचिन भेंडे का कहना था कि उनके मनपा के पास 58 लाख रुपए डिपॉजिट है. लेकिन मनपा के पास फंड न रहने के कारण वह पैसे नहीं दे पाई है. तुषार भारतीय द्बारा ली गई आपत्ति से संबंधित सभी कागजपत्र भेंडे के वकिलों द्बारा प्रस्तुत किए गए. उनके वकिलों का कहना था कि भेंडे का ‘रकाना’ पूर्ण हैं. इस कारण उनके नामांकन को अवैध घोषित करने का अधिकार चुनाव निर्णय अधिकारी को नहीं है. यह अधिकार चुनाव आयोग और न्यायालय को है. इस संबंध में आवश्यक सभी दस्तावेज भेंडे के वकिलों द्बारा प्रस्तुत किए गए. मध्यरात्री को चली सुनवाई के बाद चुनाव आयोग ने तुषार भारतीय द्बारा लगाए गए सभी आरोप निरस्त करते हुए सचिन भेंडे का नामांकन वैध करार दिया. इस कारण अब सचिन भेंडे की उम्मीदवारी कायम रही है. भेंडे के पक्ष में फैसला आने के बाद उनके समर्थक व युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और बडनेरा मनपा के जोन कार्यालय से बाहर निकलकर जोरदार आतिशबाजी करते हुए जल्लोष किया. सुरक्षा की दृष्टि से बडनेरा के थानेदार सुनिल चव्हाण के नेतृत्व में पुलिस का तगडा बंदोबस्त भी तैनात था.
* फैसला आते ही विधायक रवि राणा पहुंचे बडनेरा
सचिन भेंडे के पक्ष में फैसला आने के बाद विधायक रवि राणा भी बडनेरा मनपा जोन कार्यालय पहुंचे. रवि राणा ने इस अवसर पर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है. लेकिन पराजित नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि सचिन भेंडे का चुनाव लडना तय है और जीत भी पक्की है. उन्होंने यह भी विशेष तौर पर कहा कि साईनगर प्रभाग क्र. 19-ड में मैत्रीपूर्ण चुनावी मुकाबला होगा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सचिन भेंडे के पक्ष में फैसला आने पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का विशेष रूप से आभार माना.
* आपत्ति हुई खारिज, हमारा पक्ष साबित हुआ सही
साईनगर प्रभाग क्र. 19-ड से युवा स्वाभिमान प्रत्याशी सचिन भेंडे के नामांकन पर ली गई आपत्ति पर हुई सुनवाई में हमने आवश्यक सभी दस्तावेज प्रस्तुत किए. पश्चात चुनाव निर्णय अधिकारी ने सचिन भेंडे के नामांकन पर दर्ज की गई आपत्ति को खारिज कर उसे वैध घोषित किया है. इस कारण सचिन भेंडे की उम्मीदवारी कायम हैं.
– एड. दीप मिश्रा, सचिन भेंडे के वकील
* सत्य की जीत हुई
भावी नगरसेवक को बेवजह रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन आखिरकार सत्य की जीत हुई हैं. इस कारण अब साईनगर परिसर के नागरिकों के दिल में रहनेवाले सचिन भेंडे की जीत पक्की है.
– रवि राणा, विधायक





